scriptस्कूलों में यूं तो हो गई हरियाली..जिले में1938 स्कूल, 5920 पौधे लगाए | There was greenery in schools like this ... 1938 schools, 5920 sapling | Patrika News

स्कूलों में यूं तो हो गई हरियाली..जिले में1938 स्कूल, 5920 पौधे लगाए

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 18, 2020 09:21:14 am

Submitted by:

Krishan chauhan

-राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने पौधरोपण कम होने पर जताई चिंता

,

स्कूलों में यूं तो हो गई हरियाली..जिले में1938 स्कूल, 5920 पौधे लगाए,स्कूलों में यूं तो हो गई हरियाली..जिले में1938 स्कूल, 5920 पौधे लगाए

स्कूलों में यूं तो हो गई हरियाली..जिले में1938 स्कूल, 5920 पौधे लगाए

-राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने पौधरोपण कम होने पर जताई चिंता

श्रीगंगानगर. कोविड-19 की महामारी की वजह से मार्च से अभी तक स्कूल बंद है। विद्यार्थी स्कूल नहीं आने की वजह से उनकी पढ़ाई भी नहीं हो रही है। जबकि स्कूल में अध्यापक आ रहे हैं। इस बीच राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद ने राज्य के सभी संस्था प्रधानों को हरित पाठशाला के तहत पौधरोपण करवाकर शाला दर्पण पर इसकी रिपोर्ट ऑनलाइन करवाने के लिए निर्देशित किया गया था।
विभाग की एक रिपोर्ट के अनुसार श्रीगंगानगर जिले के 1938 स्कूलों में महज 5920 पौधे ही लगाए गए हैं। इस हिसाब से एक स्कूल में मुश्किल से तीन पौधे लगाए गए हैं। जबकि राज्य के स्कूलों की स्थिति भी काफी खराब है। राज्य के 65 हजार 584 सरकारी स्कूलों में 2 लाख 86 हजार 157 पौधरोपण ही हुआ है जो कि बहुत ही कम है।
राज्य में कई जगह अच्छी बारिश भी हुई है जबकि इसके बाजवूद स्कूलों में पौधरोपण के प्रति सरकारी स्कूलों में रूझान ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। कई स्कूलों में अच्छा पौधरोपण हुआ है जबकि कई जगह हुआ ही नहीं। यह स्थिति रही तो स्कूलों में हरियाली को कैसे बढ़ावा मिल पाएगा।
कम हुआ पौधरोपण
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक डॉ.रश्मि शर्मा के ने समस्त मुख्य जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है कि सत्र 2020-21में हरित पाठशाला कार्यक्रम के तहत संस्था प्रधान को एसएमसी व एसडीएमसी के सहयोग से विद्यालय में गड्ड़े खुदवाकर पौधरोपश करवाना था लेकिन बहुत से स्कूलों में पौधरोपण बहुत कम हुआ है।
फैक्ट फाइल

पौधरोपण की क्या है स्थिति
श्रीगंगानगर जिले की स्थिति

जिले में विद्यालय-1938
जिले के स्कूलों में हुआ पौधरोपण-5920

राज्य की स्थिति
राज्य में विद्यालय-65584

राज्य के स्कूलों में हुआ पौधरोपण-286157
(राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की एक रिपोर्ट के अनुसार)।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो