पुलिस ने बताया कि शहर में चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है और सभी थाना एरिया में लॉक डाउन की पालना कराई जा रही है। सुबह पुलिसकर्मियों की ओर से पार्कों में आने वाले व्यक्तियों को भी घरों में वापस भेजा रहा है। इसके अलावा सुबह घरों से निकलकर बाहर बैठने वालों को भी वापस भेज दिया गया। शहर में जगह-जगह चेकपाइंटों पर प्रत्येक वाहनों की जांच पड़ताल की जा रही है।
शहर में जगह-जगह तैनात पुलिसकर्मियों को लोगों की पूरी मदद व सेवा करने के लिए समझाइस की। यदि कोई व्यक्ति राशन मंगाता है तो उसको राशन भी लाकर देना होगा। जिससे वह घर से बाहर नहीं निकले। आने वाले की समस्या सुनो और उसका वहीं समाधान के प्रयास करो। जिससे वह लॉक डाउन में उसे इधर-उधर नहीं जाना पड़े। ऐसी सेवा की ड्यूटी सालों में आती है।