scriptहजारों की संख्या में नशीली गोलियां व कैप्सूल पकड़े | Thousands of drug pills and capsules seized | Patrika News

हजारों की संख्या में नशीली गोलियां व कैप्सूल पकड़े

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 20, 2018 01:34:48 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

 capsules seized

हजारों की संख्या में नशीली गोलियां व कैप्सूल पकड़े

नशाली दवाओं को बेचने के आरोप में मानेवाला निवासी रमेश कंबोज गिरफ्तार
जैतसर. (श्रीगंगानगर) स्थानीय पुलिस थानांतर्गत गांव मानेवाला से जैतसर थाना पुलिस ने मंगलवार देर रात को बड़ी संख्या में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ा है। मुखबिर की सूचना पर सीआई विजयसिंह ने गांव मानेवाला में छापा मारकर करीब दस हजार 650 नशीली गोलियां व कैप्सूल बरामद किए। साथ ही नशाली दवाओं को बेचने के आरोप में मानेवाला निवासी रमेश कंबोज को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
जांच अधिकारी सीआई विजयसिंह ने बताया कि जैतसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मानेवाला व सरदारगढ़ में लंबे समय से नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायतें मिल रही थी। जिस पर दोनों गांवों में नशीली दवाओं का सेवन करने वाले एवं नशीली दवाओं की खरीद फरोख्त में संलिप्त संदिग्ध लोगों पर निगरानी बनाकर कार्यवाही की गई।
फिलहाल नशीली दवाओं की बिक्री के मामले में गिरफ्तार किए गए युवक रमेश कंबोज से नशीली दवाओं की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही हैं। वहीं इससे पूर्व थानाधिकारी विजयसिंह ने गांव सरदारगढ़ से भी भारी मात्रा में नशीली दलाएं पकड़ी थी।
ग्रामीणों ने एसपी-कलक्टर से भी की शिकायत- जैतसर पुलिस थाना क्षेत्र के गांव सरदारगढ़ में आयोजित जिला कलक्टर ज्ञानाराम व जिला पुलिस अधीक्षक की रात्रि चौपाल में भी ग्रामीणों ने गांव में नशीली दवाओं की बिक्री की शिकायत की थी।
जिस पर एसपी व कलक्टर ने नशीली दवाओं की बिक्री के मामले में थानाधिकारी विजयसिंह को सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो