scriptपेड़ चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार | Three accused arrested for stolen tree | Patrika News

पेड़ चोरी के तीन आरोपी गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 14, 2018 07:57:16 am

Submitted by:

pawan uppal

– गैंग दे रहा है यह वारदातें अंजाम,इस मामले में कई और आ सकतें हैं पकड़ में
 

police station ganjsinghpur
गजसिंहपुर.

विभिन्न नहरों पर से शीशम व अन्य पेड़ चोरी सबन्ध में चक 12 जीबी विजयनगर सरपंच पति गुरसेवक सिंह, मजबी सिख व दो अन्य के विरुद्ध 18 को एफएफ नहर अध्यक्ष सुखदेव सिंह व कनिष्ठ अभियंता ने पुलिस थाना गजसिंहपुर में मामला दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी राजा राम ने जानकारी दी की अनुसंधान में ऐसी वारदातें जिले में लगभग सभी थानों में सिलेसिलेवार होने की जानकारी मिली है।
इस सम्बंध में मुखबिरों व ग्रामीणों के माध्यम से तफ्तीश की गई तो जानकारी मिली कि पेड़ चोरी के कई प्रकरणों (पदमपुर व अन्य थानों में ) में आरोपित रहे गुरप्रीत सिंह मजबी सिख निवासी चक 5 ईईए व हनुमानगढ़ निवासी राजू वाल्मीकि व उसके चार सग्गे भाइयों ने 26 फ़रवरी 2018 की रात्रि को चक 12 जीबी के सरपंच पति व उपर्युक्त गुरप्रीत के मौसी के लड़के गुरसेवक सिंह पुत्र परमजीत मजबी सिख को भी उसकी महिंद्रा पिकअप गाड़ी सहित चक 5 ईईए गुरप्रीत के घर बुलाया था।
यह लोग योजना बनाकर बनाकर सरपंच पति गुरसेवक, गुरप्रीत सिंह, राजू वाल्मीकि व उसके चार अन्य भाई तथा तीन अन्य लोग दो वाहनों से रवाना होकर एफएफ नहर, गजसिंहपुर पहुँचे, जहाँ पर इन्होनें आरे से चार शीशम के बड़े पेड़ काटे तथा टुकड़े कर दोनों गाड़ियों में भरे, ततपश्चात वापस गुरप्रीत के घर रात्रि में आ गए। उसके बाद में इन्होनें ये पेड़ राजू वाल्मीकि निवासी पन्नीवाली, पीलीबंगा के मार्फ़त हनुमानगढ़ में कहीं बेच दिए।
इस मामले में अभी तक तीन आरोपीगण सरपंच पति गुरसेवक सिंह व दो अन्य गिरफ्तार किए गए है। मुख्य आदतन आरोपीगण गुरप्रीत सिंह व राजू वाल्मीकि सहित शेष अन्य आरोपीगण दोनों वाहनों सहित अभी तक पुलिस पकड़ से परे हैं। थाना प्रभारी राजाराम ने बताया की शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे है। थाना प्रभारी के अनुसार अनुसंधान में यह भी आया है कि नहरी पेड़ कटान चोरी व बेचान में एक अन्य गैंग भी रायसिंहनगर क्षेत्र के ही किसी ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच बिंद्रसिंह मज़बी सिख के नेतृत्व में वारदातों को अंजाम देती रही है। तथा उक्त बिंद्रसिंह पर इसी आशय के कई अभियोग भी विभिन्न थानों में दर्ज होना जानकारी में आया है। इस जानकारी पर भी अनुसंधान किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो