scriptडेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा | Three dengue patients found, figure reached 35 | Patrika News
श्री गंगानगर

डेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा

https://bit.ly/2m0A1NZ
 

श्री गंगानगरNov 05, 2019 / 11:40 am

Krishan chauhan

डेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा

डेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा,डेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा,डेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा

डेंगू के तीन रोगी मिले,आंकडा 35 तक पहुंचा

श्रीगंगानगर. डेंगू एडीज मच्छर के वायरस से संक्रमण के कारण होता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में सोमवार को तीन नए डेंगू रोगियों की एलाइजा टेस्ट की जांच रिपोर्ट में पुष्टि हुई है। इनमें डेंगू रोगी श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय की पुरानी आबादी व प्रेम नगर से एक-एक और एक सादुलशहर क्षेत्र के गांव पन्नीवाला के रोगी के एलाइजा टेस्ट की जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जिले में तीन नए डेंगू रोगी मिलने के बाद आंकड़ा 35 तक पहुंच गया है। जिले में अभी तक मलेरिया के 14 रोगियों की पुष्टि हो चुकी है। जिला चिकित्सालय में सोमवार को मेडिकल ओपीडी में बहुत ज्यादा भीड़ रही। इसमें बुखार के काफी रोगी आ रहे हैं। चिकित्सालय का कॉटेज वार्ड में अधिकांश रूम बुक है और रोगियों को रूम ही नहीं मिल रहे हैं। जिले में संभावित डेंगू रोगियों की काफी पुष्टि हो रही है जबकि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग इनको डेंगू रोगी नहीं मानता है। विभाग एलाइजा टेस्ट में पुष्टि होने पर डेंगू रोगी मानता है।
क्या है एडीज मच्छर के लक्षण—चिकित्सा विभाग के डिप्टी सीएमएचओ कर्ण आर्य ने बताया कि डेंगू मच्छर दिन के दौरान ही काटता है। यह स्वच्छ, छायादार स्थिर पानी में अंडे देता है। एक अलग शारीरिक विशेषज्ञा इसके शरीर पर काली और सफेद धारियां होती है।
डेंगू एलाइजा टेस्ट में जिले में सोमवार को तीन नए रोगियों की पुष्टि हुई है। जहां पर नए डेंगू रोगी मिले हैं, वहां विभाग की टीम ने रोगी के घर के आस-पास 50 घरों में सर्वे करवाकर एंटीलार्वा गतिविधियां करवाई है।
डॉ.गिरधारी लाल मेहरड़ा, सीएमएचओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रीगंगानगर
डेंगू बुखार के लक्षण

-तेज बुखार-डेंगू का सबसे प्रमुख लक्षण तेज बुखार है। डेंगू में 102 व 103 डिग्ग्री सेल्सियस तेज बुखार आना आम बात है।
-बदन टूटना-डेंगू में ज्यादातर जोड़ों, मांसपेशियों और हड्डियां में दर्द होता है।

-जी मिचलना या नॉजिला का एक लक्षण है। डेंगू में आपको घबराहट महसूस होती है।

-चकत्ते या रैशेस–डेंगू में छोटे लाल चकत्ते या रैशेस हो जाते हैं। इन रैशेस में कभी-कभी खुजली भी होती है।
-आंख के पीछे दर्द- ज्यादातर डेंगू से पीडि़त लोग आंख के पीछे दर्द की शिकायत करते हैं। यह दर्द आंखों की मूवमेंट से बढ़ता है।

-थकान- डेंगू में थकावट महससू होती है।

——
डेंगू मच्छर के काटने से खुद को कैसे बचाएं

-जूते, मौजे, पैंट और लंबी बाजू की शर्ट पहनें।

-मच्छर भगाने वाले यंत्रों का प्रयोग करें।

-मच्छर कॉयल, मच्छरदानी का उपयोग कीजिए।
————————————-

डेंगू की रोकथाम का संदेश
अपने परिवार, दोस्तों और पड़ोसियों को डेंगू मच्छर के प्रजनन के खतरों के बारे में बताएं।

-स्थिर पानी के सभी स्रोतों को हटा दें।

– ऐसे सभी अवसर को मिटा दें, जहां एडीज मच्छर प्रजनन कर सकें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो