scriptबाजूवाला स्कूल प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित | Three-member team formed for investigation of Pakshala school case | Patrika News
श्री गंगानगर

बाजूवाला स्कूल प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news
 
 

श्री गंगानगरJul 15, 2019 / 07:27 pm

Krishan chauhan

 Three-member team formed for investigation of Pakshala school case  Inquiry report

बाजूवाला स्कूल प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

बाजूवाला स्कूल प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित

तीन दिन में जांच टीम को देनी होगी जांच रिपोर्ट

श्रीगंगानगर. रायसिंहनगर के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजूवाला में हुए विवाद और शिकायतों की अब विस्तृत जांच की जाएगी। इसके लिए शिक्षा विभाग ने तीन सदस्यीय टीम गठित कर तीन दिन में इस प्ररकण की विस्तृत जांच करने के आदेश जारी किए हैं। अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुरेंद्र सोनी ने बताया कि जांच कमेटी में भादवांवाला के प्रधानाचार्य विजय कांत पाठक, 22 पीटीडी बी प्रधानाचार्य सोहन लाल व मुकलावा की प्रधानाचार्य किरण छाबड़ा को टीम में शामिल किया है। जांच कमेटी को आदेश दिया गया है कि राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाजूवाला में आपसी गुटबाजी एवं विद्यालय में तालाबंदी संबंधी अनेक प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। इसमें समस्त कार्यरत स्टाफ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से शामिल है, के संबंध में विस्तृत एवं तत्थ्यात्मक जांच कर तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करनी होगी। इस संबंध में जांच के लिए कमेटी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने गठित कर जिला कलक्टर, मुख्य जिला अधिकारी व डीईओ माध्यमिक को इसकी सूचना दी है।
तीन दिन तक स्कूल के हुई थी तालाबंदी

बाजूवाला ग्राम पंचायत के सरपंच व ग्रामीणों ने कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम 39 प्रतिशत रहने पर प्रधानाचार्य सहित अन्य स्टाफ के खिलाफ स्कूल के तीन दिन तक तालाबंदी कर विद्यार्थियों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया था। इसके बाद एडीइओ (माध्यमिक) सुरेंद्र सोनी सहित अन्य शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने ग्रामीणों से समझाइश कर तालाबंदी खुलवाई थी। इस दौरान हुई वार्ता में प्रधानाध्यापक व गणित के अध्यापक को जांच होने तक अवकाश पर भेजने व विस्तृत जांच करवाने का आश्वासन दिया था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो