scriptगोशाला के लिए तीन लोगों का बेमियादी अनशन जारी, एक की हालत बिगड़ी | Three people on hunger strike in Rawla for constriction of cow shed | Patrika News
श्री गंगानगर

गोशाला के लिए तीन लोगों का बेमियादी अनशन जारी, एक की हालत बिगड़ी

रामसिंहपुर.

श्री गंगानगरJul 13, 2019 / 07:05 pm

jainarayan purohit

Hunger strike

गोशाला के लिए तीन लोगों का बेमियादी अनशन जारी, एक की हालत बिगड़ी

-रामसिंहपुर थानाधिकारी पहुंचे मौके पर

~तीन दिन से यहां चल रहा है धरना
मंडी में गोशाला निर्माण के लिए शुक्रवार को अनशन पर बैठे तीन लोगों में से एक की तबीयत शनिवार को बिगड़ गई।
अनशन पर शुक्रवार को सुखविंद्रसिंह, अवतार सिंह और गुरा सिंह बैठे थे। इनमें से अवतार सिंह की हालत शनिवार को बिगड़ गई। इस पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे तथा उन्होंने अवतारसिंह को चिकित्सालय में भर्ती करवाने का आग्रह किया लेकिन अनशन कर रहे लोग नहीं माने। इस मामले में कई घंटे से किसानों के अनशन पर होने के बावजूद प्रशासन के किसी अधिकारी ने अब तक इस ओर ध्यान नहीं दिया है।
घटना की जानकारी मिलने पर रामसिंहपुर थानाधिकारी ने मौके का जायजा लिया तथा अनशनकारी की स्थिति देखी। इस बीच रामसिंहपुर निजी शिक्षण संस्थाओं के संगठन ने धरना स्थल पर पहुंच कर धरने को समर्थन दिया है। गोशाला निर्माण की मांग पर तीन दिन से यहां धरना चल रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो