श्री गंगानगर

युवक की आपत्तिजनक फोटो खींची, कार्रवाई ना करने के लिए मांगी रिश्वत, तीन पुलिसकर्मी गिरफ्तार

-लोगों को चौकी में लाकर महिला के साथ फोटो खींचकर करते थे ब्लैकमेल
-श्रीगंगानगर एसीबी टीम ने की कार्रवाई

श्री गंगानगरDec 31, 2017 / 09:20 pm

vikas meel

arrested accused

श्रीगंगानगर.

एसीबी ने बीकानेर जिले की जैतपुर चौकी इंचार्ज व दो सिपाहियों को रविवार को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों पुलिसकर्मियों ने ने एक युवक को अवैध रूप से हिरासत में लेकर एक महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए थे। अब कार्रवाई नहीं करने के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

 

ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र ढिंढारिया ने बताया कि परिवादी सूरतगढ़ के उदयपुर गोदारान निवासी मुकेश कुमार पुत्र बृजलाल अपने दो दोस्तों के साथ 22 दिसंबर को पल्लू जा रहा था। बीकानेर जिले के अंतर्गत जैतपुर चौकी के इंचार्ज शिवराम मीणा, सिपाही राकेश कुमार व देवीलाल ने इन्हें रोका और एक कार से जैतपुर पुलिस चौकी ले आए। वहां आरोपियों ने तीनों के कपड़े उतरवाकर एक अज्ञात महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में फोटो खींच लिए। आरोपी पुलिसकर्मियों ने परिवादी से 10 हजार रुपए छीन लिए और उसकी मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली। कार्रवाई न करने के एवज में परिवादी से 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी।

 

रुपए लेते ही धरे गए
इस मामले की शिकायत परिवादी ने एसीबी कार्यालय श्रीगंगानगर में दी। इसके बाद 24 दिसंबर को आरोपियों ने परिवादी से 4500 रुपए ले लिए। फिर किस्तों में पैसे देने के लिए कहा। एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र ढिंढारिया ने 25 दिसंबर को मामले का सत्यापन कराया तो मामला सही निकला। तय योजना के अनुसार परिवादी रविवार को चौकी पर आरोपियों को 10 हजार रुपए देने पहुंचा। वहीं एसीबी ने अपना जाल बिछाया हुआ था। एसीबी ने कांस्टेबल राकेश कुमार, चौकी इंचार्ज शिवराम और कांस्टेबल देवीलाल को गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम तीनों आरोपितों को अपने साथ श्रीगंगानगर ले आई है। सोमवार को उनको ले जाकर बीकानेर में अदालत में पेश किया जाएगा।

 

महिला के साथ फोटो खींचकर करते थे ब्लैकमेल
एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कार्रवाई के बाद एक पुलिसकर्मी देवीलाल का मोबाइल देखा गया, जिसमें परिवादी व उसके दोस्तों की फोटो थी। इसमें वे केवल अण्डरवियर में थे और एक अज्ञात महिला उनके पास खड़ी थी। मोबाइल में इस तरह की कई अन्य फोटोज भी मिली हैं। इसको देखकर ऐसा लगता है कि तीनों पुलिसकर्मी लोगों को यहां लाकर उस महिला के साथ फोटो खिंचवाते और फिर ब्लैकमेल करते थे। इस मामले की गंभीरता से जांच चल रही है। जो कार इन्होंने काम में ली थी, वह पुलिसकर्मी की पत्नी के नाम है, जो हनुमानगढ़ पुलिस लाइन में कार्यरत है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.