scriptहनी ट्रैप- रुपए उधार मांगने के लिए घर बुलाया और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, तीन महिला गिरफ्तार | three women arrested | Patrika News

हनी ट्रैप- रुपए उधार मांगने के लिए घर बुलाया और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, तीन महिला गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Mar 22, 2019 09:07:41 pm

Submitted by:

Raj Singh

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news
 

arrested

हनी ट्रैप- रुपए उधार मांगने के लिए घर बुलाया और वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल, तीन महिला गिरफ्तार

परिवादी से ढाई लाख रुपए ले लिए तथा एक लाख रुपए ओर मांगे
श्रीगंगानगर. हनी ट्रैप जैसा ही एक मामला कोतवाली पुलिस के सामने आया है। जिसमें रुपए उधार मांगने के लिए घर बुलाए गए एक व्यक्ति का वीडियो बनाकर उसको ब्लैकमेल किया तथा उसे ढाई लाख हड़प लिए। इस मामले में पुलिस महिलाओं के इस गिरोह का खुलासा करते हुए शुक्रवार शाम को तीन महिलाओं को गिरफ्तार किया है। महिलाओं की ओर से कई व्यक्तियों को ब्लैकमेल करने के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है लेकिन लोग सामने नहीं आ रहे हैं।
कोतवाली थाना प्रभारी हनुमानाराम ने बताया कि गांव 12 एचएच बाणियांवाली चूनावढ़ निवासी जसकरण सिंह पुत्र सुखदेव सिंह ने गुरुवार शाम को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि सुन्दरदेवी नाम की महिला जो उसकी पुरानी जानकार है। इस महिला ने उसको बार-बार फोन करके दस हजार रुपए उधार मांगे और रुपए उधार मांगने के बहाने घर बुलाया। जहां उसने महेन्द्रो, विमलादेवी, खुशबू आदि को भी बुला लिया। यहां घर में उसके वीडियो बना लिए तथा मामला दर्ज कराने की धमकी दी। धमकी देकर उससे पांच लाख रुपए मांगे। उसने घबराकर उनको ढाई लाख रुपए दे दिए थे लेकिन बाद में वे एक लाख रुपए और मांगने लगे। इस कार्य में महेन्द्रो पत्नी पप्पूराम व पप्पूराम वगैरह ने भी उनकी मदद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच की। जांच के दौरान मामला हनी ट्रैप जैसा सामने आया कि महिलाएं संपन्न किसान या सर्विस मैन को अपने जाल में फंसाकर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करती हैं। पुलिस ने शुक्रवार शाम को आरोपी गली नंबर एक भांभू कॉलोनी निवासी विमलादेवी पत्नी छिन्दा सिंह, गली नंबर सात भांभू कॉलोनी निवासी सुन्दर उर्फ जसविंद्र कौर पत्नी विनोद तथा गली नंबर सात भांभू कॉलोनी निवासी महन्द्रो उर्फ इन्दिरा पत्नी पप्पूराम को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में फरार चल रहे अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लोगों को फंसाकर करती हैं ब्लैकमेल
– थाना प्रभारी ने बताया कि इस गिरोह में कई महिलाएं व पुरुष शामिल हैं। यह लोग ग्रामीण इलाके के लोगों को किसी ना किसी बहाने से अपने घर बुलाती हैं और जाल में फंसा लेती हैं। यहां उसका वीडियो व फोटो खींच ली जाती है। बाद में उसको झूठा मामला दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई कराने व इज्जत खराब करने का भय दिखाकर रुपए ऐंठ लेती हैं। ऐसे अन्य मामलों के भी खुलने की उम्मीद है लेकिन अभी लोग सामने नहीं आ रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो