scriptआज 45 केंद्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण | Today at 45 centers vaccination of citizens between the age group of 1 | Patrika News

आज 45 केंद्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 17, 2021 10:36:50 pm

Submitted by:

Raj Singh

– सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट, विदेश जाने वालों के भी लग रही कोविड वैक्सीन

आज 45 केंद्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण

आज 45 केंद्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण

श्रीगंगानगर. जिले में शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग वाले नागरिकों के 45 केंद्रों पर कोविड वैक्सीनेशन लगाई जाएगी। टीकाकरण के लिए युवाओं को शुक्रवार सुबह आठ बजे ऑनलाइल स्लॉट बुकिंग करवानी होगी। इसके बाद वे निर्धारित केंद्र पर निर्धारित समय में सुबह नौ बजे से शाम छह बजे के अंतराल में टीकाकरण करवा सकेंगे।
सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि विभाग की ओर से गुरुवार को विदेश जाने वाले नागरिकों के दस्तावेज जांच कोविशिल्ड की दूसरी डोज लगाई। यह क्रम आने वाले दिनों में जारी रहेगा।


आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि जिले में अब तक पांच लाख 55 हजार 933 लोगों ने टीकाकरण करवाया है, जिनमें चार लाख 57 हजार 594 पहली डोज एवं 98 हजार 339 दूसरी डोज वाले नागरिक शामिल हैं। उन्होंने बताया कि युवा शुक्रवार सुबह आठ बजे स्लॉट बुकिंग करवा कर ही केंद्र पर जाएं, बिना स्लॉट बुकिंग वालों के टीकाकरण नहीं होगा।
सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि शुक्रवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए जिला मुख्यालय पर यूपीएचसी अर्बन नंबर दो, यूपीएचसी वार्ड नंबर चार व पांच, पुरानी आबादी, गुरुनानक बस्ती, अशोक नगर व जिला अस्पताल में टीकाकरण होगा। इसी तरह रायसिंहनगर खण्ड के पीएचसी बाजूवाला, उड़सर, समेजा कोठी व सीएचसी रायसिंहनगर, श्रीकरणपुर खण्ड के सीएचसी श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, खरलां व अरायण, पदमपुर खण्ड के सीएचसी पदमपुर, गजसिंहपुर, बींझबायला, फकीरवाली व चानणाधाम, श्रीगंगानगर खण्ड के पीएचसी पांच एलएल, दुल्लापुर केरी, ख्यालीवाला व 17 जेड, सादुलशहर खण्ड के लालगढ़, सीएचसी सादुलशहर, डंूगरसिंहपुरा (गणेशगढ़) व चक महाराजका, घड़साना खण्ड के सीएचसी घड़साना, सीएचसी रावला, पतरोड़ा, रोजड़ी, नाहरांवाली व 365 हेड, अनूपगढ़ खण्ड के सीएचसी अनूपगढ़, पीएचसी रामसिंहपुर, कमरानिया, सीएचसी श्रीविजयनगर, जैतसर व सुखचैनपुरा और सूरतगढ़ खण्ड के यूपीएचसी सूरतगढ़, सीएचसी सूरतगढ़, पीएचसी सरदारगढ़, सोमासर, बिरमाणा व सीएचसी निरवाणा में कोविड वैक्सीनेशन होगा। इनमें यूपीएचसी सूरतगढ़ में कोवेक्सीन एवं अन्य सभी पर कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो