script

आज 46 केन्द्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण-सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट

locationश्री गंगानगरPublished: Jun 12, 2021 11:24:43 pm

Submitted by:

Raj Singh

– अब स्लॉट बुकिंग करने में नहीं हो रही परेशानी

आज 46 केन्द्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण-सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट

आज 46 केन्द्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण-सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट,आज 46 केन्द्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण-सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट,आज 46 केन्द्रों पर होगा 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के टीकाकरण-सुबह आठ बजे ओपन होगा स्लॉट

श्रीगंगानगर. जिले में कई दिनों से 18 से 44 वर्ष आयु वाले नागरिकों के कोविड वैक्सीनेशन जारी है और इसी क्रम में रविवार को भी जिले में टीकाकरण होगा। विभाग की ओर से रविवार को युवाओं के लिए 46 केंद्र निर्धारित किए गए हैं। टीकाकरण के लिए युवाओं को शुक्रवार सुबह 8 बजे ऑनलाइल स्लॉट बुकिंग करानी होगी।

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि जिले में शनिवार को चार हजार 869 नागरिकों के टीकाकरण हुआ। वहीं जिले में अब तक पांच लाख 30 हजार 263 लोगों ने टीकाकरण करवाया है, जिनमें चार लाख 31 हजार 989 पहली डोज एवं 98 हजार 274 दूसरी डोज वाले नागरिक शामिल हैं।
आरसीएचओ डॉ. एचएस बराड़ ने बताया कि युवा रविवार सुबह आठ बजे स्लॉट बुकिंग कर सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित केंद्र पर जाकर टीकाकरण करवा सकते हैं। सीओआईईसी विनोद बिश्रोई ने बताया कि रविवार को 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लिए जिला मुख्यालय पर यूपीएचसी अर्बन नंबर दो, पुरानी आबादी, यूपीएचसी वार्ड नंबर चार व पांच, अशोक नगर, सबसेंटर जवाहरनगर (अग्रसेन हॉस्पीटल) व जिला अस्पताल में टीकाकरण होगा।
इसी तरह सादुलशहर खण्ड के लालगढ़, सीएचसी सादुलशहर, डंूगरसिंहपुरा, चक महाराजका व पन्नीवाली, सूरतगढ़ खण्ड के यूपीएचसी सूरतगढ़, सीएचसी सूरतगढ़ व राजियासर, रायसिंहनगर खण्ड के सीएचसी रायसिंहनगर, समेजाकोठी, डाबला व गंगूवाला, घड़साना खण्ड के सीएचसी घड़साना, सीएचसी रावला, पतरोड़ा, नाहरांवाली व 365 हेड, अनूपगढ़ खण्ड के सीएचसी अनूपगढ़, पीएचसी रामसिंहपुर, कमरानिया, बांडा कॉलोनी, सीएचसी श्रीविजयनगर, जैतसर व सुखचैनपुरा, पदमपुर खण्ड के सीएचसी पदमपुर, गजसिंहपुर, बींझबायला, रिड़मलसर व राजपुरा, श्रीकरणपुर खण्ड के सीएचसी श्रीकरणपुर, केसरीसिंहपुर, खरलां व अरायण और श्रीगंगानगर खण्ड के सीएचसी चूनावढ़, शिवपुर, ख्यालीवाला, 17जेड, मिर्जेवाला व 18जीजी में टीकाकरण होगा।

ट्रेंडिंग वीडियो