scriptसुबह मौसम सुहाना, दोपहर में तपने लगा सूरज | Today's Weather In Sriganganagar- 26 August, 2019 | Patrika News

सुबह मौसम सुहाना, दोपहर में तपने लगा सूरज

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 26, 2019 02:04:13 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Today’s Weather : इलाके में रविवार दोपहर हुई वर्षा के बाद सोमवार को गर्मी एक बार फिर तेवर दिखाने लगी।

सुबह मौसम सुहाना, दोपहर में तपने लगा सूरज

सुबह मौसम सुहाना, दोपहर में तपने लगा सूरज

श्रीगंगानगर. इलाके में रविवार दोपहर हुई वर्षा के बाद सोमवार को गर्मी एक बार फिर तेवर दिखाने लगी ( Weather )। इस दौरान आसमान में छितराए हुए बादल तो नजर आए लेकिन ये गर्मी का असर लिए हुए थे। इस बीच सूरज भी लुका-छिपी खेलता नजर आया। कभी यह आसमान में चमकने लगता तो कभी बादलों की ओट से छांव का एहसास करता ( Today’s Weather )।
रविवार सुबह दिन की शुरुआत सुहाने मौमस के साथ हुई ( Weather report )। इस दौरान हवा में नमी बनी हुई थी तथा रविवार दोपहर बाद हुई वर्षा का असर भी महसूस हो रहा था लेकिन सूरज निकलने के साथ ही गर्मी का असर बढऩे लगा। आसमान में सूरज चमका तो तपन भी तेज हो गई ( Sriganganagar weather )।
ऐसे में सडक़ों पर निकलने वाले लोगों की संख्या में अपेक्षाकृत कमी आ गई। हालांकि इस दौरान कई बार सूरज बादलों की ओट में छिपा लेकिन यह कुछ समय के लिए ही था। शेष समय गर्मी असर दिखाती रही ( Sriganganagar news )।
ऐसे में दोपहर में स्कूलों से लौटने वाले विद्यार्थी खूब परेशान हुए। कंधों पर बस्ते लादे ये विद्यार्थी धीमे-धीमे घरों तक का सफर तय करते दिखे। गर्मी के कारण शीतल पेय और आइसक्रीम की बिक्री में तेजी नजर आई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो