script

एटीएम से निकले ऐसे नोट कि उपभोक्ता रह गया भौचक्का

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 19, 2019 12:58:22 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

currency

एटीएम से निकले ऐसे नोट कि उपभोक्ता रह गया भौचक्का

सूरतगढ़ थर्मल.

आवासीय कॉलोनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से शनिवार सुबह एक उपभोक्ता की निकाली गई राशि के ज्यादातर 500-500 के नोट कटे फटे और रंग उड़े हुए निकले। इसकी शिकायत उपभोक्ता ने शाखा प्रबंधन को की है। मिली जानकारी के अनुसार सूरतगढ सुपर थर्मल की ठेका फर्म में कार्यरत देवेंद्र पाल सिंह उर्फ बंटी ने शनिवार सुबह 10 बजे के करीब आवासीय कॉलोनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के एटीएम से छह हजार रुपए निकलवाए।
इसमें एटीएम से निकले ज्यादातर 500-500 के नोट कटे फटे अथवा रंग उड़े हुए निकले। उपभोक्ता ने पत्रिका को बताया कि उसने साक्ष्य के लिए नोटो को एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने गिने थे। उन्होंने इस संबन्ध में थर्मल कॉलोनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधन को सूचित किया है। बैंक की थर्मल शाखा के प्रबंधन से इस संबन्ध में बात करने पर उन्होंने पत्रिका को बताया कि शाखा में सूरतगढ़ स्थित चेस्ट ब्रांच से नकदी लाई जाती है। संभवत: किसी बंडल में कुछ नोट कटे फटे अथवा रंग उड़े निकल गए हो। उपभोक्ता की उक्त राशि को बैंक से बदल दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो