लगातार तेरहवें दिन जारी रही व्यापारियों की हड़ताल
-सोमवार को किया जाएगा मंडी सचिवों का घेराव
श्रीगंगानगर.
क्षेत्र की धान मंडियों में बेमियादी हड़ताल रविवार को तेरहवें दिन भी जारी रही। जिला मुख्यालय की नई धान मंडी में कृषि उपज मंडी समिति (अनाज) कार्यालय के बाहर धरने का क्रम भी बना हुआ है। व्यापारियों, मजदूरों आदि ने धरनास्थल पर जमकर नारेबाजी की। राजस्थान कच्चा आढ़तिया संघ के प्रदेश महामंत्री ओमप्रकाश गर्ग ने बताया कि सोमवार को सभी कृषि उपज मंडी समितियों के सचिवों का घेराव किया जाएगा।
धरने पर ट्रेडर्स एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष मुख्तयार सिंह, कच्चा आढ़तिया संघ के संरक्षक रामगोपाल पाण्डुसरिया, श्याम आहूजा, पूर्व मंत्री राकेश बोरड़, संजय सिंगल, श्यामसुंदर गर्ग, धर्मवीर डुडेजा, सुभाष झटवाल, सुरेंद्र कोटेचा आदि बैठे।
व्यापारी सभी कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद में आढ़त की मांग के लिए आन्दोलित है। इ-रजिस्ट्रेशन बन्द करने की मांग भी की जा रही है। मंगलवार को यहां महासम्मेलन के बाद जुलूस निकाल कर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया गया था। गिरफ्तारियां भी दी गई थी।
अब पाइए अपने शहर ( Sri Ganganagar News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज