scriptश्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर शान से लहराया सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा | Tricolor hundred feet high national flag waved gracefully at Srigangan | Patrika News

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर शान से लहराया सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 23, 2020 12:53:47 am

Submitted by:

Raj Singh

चार स्टेशनों पर तिरंगा लगाने के आदेश,स्टेशन अधीक्षक ने फहराया तिरंगा

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर शान से लहराया सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर शान से लहराया सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा

श्रीगंगानगर. रेलवे स्टेशन परिसर में बुधवार को रेलवे की ओर से सौ फुट ऊंचे पोल पर देश की शान, बान व आन का प्रतीक तिरंगा फहराया गया। रेलवे डीआरएम ने इलाके में चार बड़े रेलवे स्टेशनों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने के आदेश दिए थे।

स्टेशन अधीक्षक डीके त्यागी ने बताया कि डीआरएम ने श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ व चूरू रेलवे स्टेशनों पर सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने के आदेश दिए थे। इसके लिए श्रीगंगानगर रेलवे स्टेशन पर सौ फुट ऊंचा पोल लगाकर बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज लगाया गया।
यह ध्वज कोलकाता से बनवाकर मंगवाया गया है। जिसकी लंबाई-चौडाई 30 गुणा 20 फुट है। सुबह स्टेशन स्टाफ, आरपीएफ व जीआरपीएफ के जवानों की मौजूदगी में स्टेशन अधीक्षक की ओर से ध्वज फहराया गया। रेलवे स्टेशन पर मुख्य गेट के सामने ही लगाया गया है। जो लोगों के लिए आकर्षण केन्द्र बना हुआ है।

ऐसा ना हो हश्र
शहर में सुखाडिया सर्किल स्थित भारत माता चौक पर भी करीब डेढ़ साल पहले नगर विकास न्यास की ओर से भी सौ फुट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज स्थापित किया गया था।

लेकिन सार संभाल के अभाव में इस ध्वज को बार-बार उतारा जाता रहा है। नगर विकास न्यास के अधिकारी बजट का अभाव बताकर इस ध्वज को नियमित रूप से फहराने की मजबूरी बताकर अपना पल्ला झाडते रहे हैं। करीब डेढ़ साल की समय अवधि में महज छह माह ही राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। शेष एक साल तक बिना ध्वज के पोल खड़ा रहा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो