सादुलशहर, करणपुर व सूरतगढ़ में फिर पुरानों पर भरोसा
श्री गंगानगरPublished: Nov 02, 2023 07:49:14 pm
- बराड़, टीटी और कासनिया को मिली टिकट


सादुलशहर, करणपुर व सूरतगढ़ में फिर पुरानों पर भरोसा
भाजपा ने गुरुवार को तीसरी सूची जारी कर सादुलशहर, करणपुर और सूरतगढ़ विधानसभा क्षेेत्र से उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। इन तीनों ही टिकटों पर पेच फंसा हुआ था। काफी सोच विचार के बाद पार्टी ने तीनों जगह पुरानों पर भरोसा जताया है। सादुलशहर से गुरवीर बराड़, करणपुर से सुरेन्द्रपाल सिंह टीटी और सूरतगढ़ से रामप्रताप कासनिया को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है। पिछले विधानसभा चुनाव में बराड़ और टीटी दोनों हार गए थे, जबकि कासनिया ने जीत हासिल की।