scriptबैंक के एटीएम से 25 लाख निकालने वाले हुए सरेंडर | two accused of atm fraud surrendered in police station | Patrika News

बैंक के एटीएम से 25 लाख निकालने वाले हुए सरेंडर

locationश्री गंगानगरPublished: May 09, 2018 10:01:46 pm

Submitted by:

vikas meel

– कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

accused

accused

– कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, पूछताछ जारी

श्रीगंगानगर.

बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम में नोट डालने वाली कंपनी के दो युवक रायसिंहनगर व पदमपुर इलाके के कई एटीएम से 25 लाख रुपए निकालकर फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी थी। बुधवार को दोनों आरोपितों ने कोतवाली में सरेंडर कर दिया। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

 

 

थाना प्रभारी हनुमानाराम ने बताया कि एटीएम में नोट डालने वाली कंपनी सीएमएस इंफो सिस्टम के संभागीय प्रबंधक राहुल स्वामी ने शुक्रवार रात रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कंपनी में कार्यरत चक तीन एमएसडी निवासी राजेन्द्र पुत्र भगवान बिश्नोई व वार्ड नंबर ग्यारह रायसिंहनगर निवासी योगेश पुत्र राजेन्द्र को पदमपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर और अनूपगढ़ में लगी 16 एटीएम मशीनों में नोट डालने का काम दे रखा था। । यह दोनों बिना अधिकृत मंजूरी के भी एटीएम केबिन में चले जाते थे। यहां ज्यादातर रिसाइकिलिंग एटीएम मशीनें लगी है, जिसमें रुपए निकाले व जमा कराए जाते हैं। यह दोनों केबिन में जाकर एटीएम की ट्रे को खोल लेते थे और एक जना मशीन में अपने किसी खाते में रुपए जमा कराता था और जैसे ही राशि मशीन में जाकर ट्रे में जाती थी, जो एक जना उसे निकाल लेता था।

 

 

वह ऐसा बार बार करते रहे और 25 लाख रुपए निकाल लिए। आरोपितों ने यह राशि 5 मार्च से लेकर 25 अप्रेल के बीच रायसिंहनगर व पदमपुर के एटीएम से निकाली। पुलिस ने दोनों आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है। रायसिंहनगर व पदमपुर के एटीएम के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली थी और पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी। बुधवार शाम को आरोपित राजेश कुमार व योगेश कुमार ने पुलिस के दबाव के चलते कोतवाली में सरेंडर कर दिया। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो