scriptपेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया से लूटपाट व हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार | Two arrested including the main accused in the robbery and murder from | Patrika News

पेट्रोल पंप मालिक संजय भाटिया से लूटपाट व हत्याकांड में मुख्य आरोपी सहित दो गिरफ्तार

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 02, 2021 11:25:33 pm

Submitted by:

Raj Singh

मुख्य आरोपी वारदात में रहा था शामिल, दूसरा रैकी में था साथ

श्रीगंगानगर. कोतवाली पुलिस ने शहर के मुखर्जीनगर में पेट्रोल पम्प मालिक संजय भाटिया के साथ लूट एवं हत्याकाण्ड में शामिल एक मुख्य आरोपी व एक षड्यंत्रकारी को सोमवार शाम गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दो आरोपी पुलिस पहले गिरफ्तार कर चुकी है, जो रिमांड पर चल रहे हैं। पुलिस मुख्य आरोपी सहित अन्य से गहनता से पूछताछ कर रही है।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि संजय भाटिया से लूटपाट व हत्याकांड के मामले में कई पुलिस टीमों ने जांच की तथा पंप से लेकर घर तक सीसीटीवी फुटेज खंगाले थे। इसके अलावा तकनीकी साक्ष्य भी जुटाए गए थे। 31 जुलाई को वारदात को अंजाम देने व षडय़ंत्र में शरीक आरोपी मोहित उर्फ गोरिया व मोनू को वारदात के मात्र 36 घण्टों बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। इन दोनों आरोपियों से गहनता से पूछताछ के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए थे। टीमों की ओर से आरोपियों की लगातार तलाश चल रही थी। पुलिस ने सोमवार शाम को वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी टावर के पीछे वाली गली वार्ड नंबर तीन पुरानी आबादी निवासी हिम्मत सिंह पुत्र मांगीलाल तथा षड्यंत्र शामिल सात जेड करणपुर चुंगी निवासी भविष्य पुत्र बंशीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी भविष्य ने वारदात को अंजाम देने के लिए अपनी बाइक उपलब्ध कराई थी और वह पंप मालिक की रैकी करने में भी शामिल रहा है। आरोप महंगा चिट्टे का नशा करने का आदी है। जिसने में शहर में मोबाइल छीनने की कई वारदात करना स्वीकार किया है। पुलिस आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है। पूछताछ कर अन्य आरोपियों व वारदातों को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है। इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करवाने में कांस्टेबल राकेश भुंवाल व कांस्टेबल अरुण की विशेष भूमिका रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो