पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत ग्रामीण सीओ भंवरलाल के सुपरविजन में थाना प्रभारी राकेश सांखला के नेतृत्व में इलाके में अवैध हथियारों के खिलाफ दो कार्रवाई की गई। जिसमें हैडकांस्टेबल कृष्ण कुमार सतपाल, कांस्टेबल प्रीतमचंद ने गश्त के दौरान वार्ड नंबर सात गुरुनगर पुरानी आबादी निवासी सुनील कुमार पुत्र महावीर से एक पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया है।
वहीं दूसरी कार्रवाई में थाना प्रभारी, हैडकांस्टेबल सतपाल, कांस्टेबल नेतराम, बंशीलाल, साइबर सेल के मंगतराम ने गश्त के दौरान बाबा गैंग के मुख्य सरगना गुरजंट सिंह उर्फ जंटा उर्फ बाबा पुत्र लखवंत सिंह निवासी चक बीस जीजी चूनावढ़ से एक पिसतौल व एक जिंदा कारतूस बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी गुरंजट सिंह हत्या मामले में वांछित आरोपी है।
जिसके खिलाफ जिले के अलग-अलग थानों में संगीन अपराधों में प्रकरण दर्ज है। आरोपी अवैध कब्जा कराने, लोगों को धमकी देने जैसी वारदातों में शामिल रहा है। आरोपी पर पुलिस की ओर से दो हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ था। जो लंबे समय से फरार चल रहा था। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।