script

श्रीबिजयनगर से जयपुर जा रही बस पलटी, महिला को लगी चोट, श्रीगंगानगर से चंडीगढ़ जा रही बस में आग

locationश्री गंगानगरPublished: May 21, 2019 11:31:29 am

Submitted by:

jainarayan purohit

श्रीगंगानगर.

bus

श्रीबिजयनगर से जयपुर जा रही बस पलटी, महिला को लगी चोट, श्रीगंगानगर से चंडीगढ़ जा रही बस में आग

जिले में सोमवार को जयपुर और चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई दो लग्जरी बसें हादसों की शिकार हो गई। हालांकि दोनों घटनाओं में सवारियां बाल-बाल बच गईं। श्रीबिजयनगर से जयपुर के लिए रवाना हुई बस गोगामेड़ी के पास पलट गई जिससे एक महिला को मामूली चोट आई जबकि श्रीगंगानगर से चंडीगढ़ जा रही बस में पंजाब में बरनाला के पास आग गई। इस घटना में भी कोई हताहत नहीं हुआ। श्रीगंगानगर से रविवार रात चंडीगढ़ जा रही एक स्लीपर बस में बरनाला के पास आग लगने यात्रियों में हडक़म्प मच गया। हालांकि आग से कोई जनहानि नहीं हुई है। बस यात्री व ऑपरेटरों के अनुसार राजप्रीत ट्रेवल्स की एसी स्लीपर बस रविवार रात 10 बजे सवारियों को लेकर चंडीगढ़ जा रही थी। रास्ते में बरनाला-बठिंडा रोड पर गांव हुनंस के पास रात करीब दो बजे बस में पीछे बैठी एक सवारी ने जलने की दुर्गंध आने की जानकारी चालक को दी। चाक ने तुरंत बस रोक दी और सवारियों बाहर निकलने को कहा। अभी सवारी निकल रही थी कि बस के पिछले हिस्से में आग लग गई। जिससे सवारियों में चीख पुकार मच गई। सवारियों के नीचे उतरने से हादसा टल गया।
साइड देते
समय पलटी
श्रीबिजयनगर. रायसिंहनहर से जयपुर जा रही निजी ट्रेवल्स की बस कस्बे के समीप गांव गोगामेड़ी के पास पलट गई। हादसे में एक यात्री मामूली चोट आई है। गनीमत रही कि हादसे में किसी यात्री को गंभीर चोटें नहीं आई। हादसे के बाद यात्रियों को अन्य साधनों से रवाना किया गया। जानकारी के अनुसार रायसिंहनगर से रात्रि सवा 9 बजे जयपुर के लिए महालक्ष्मी ट्रेवल्स की बस रवाना हुई थी। गांव 14 बीजीडी गोगामेड़ी के पास सामने से आ रही तूड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली को साइड देते समय बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस व 108 मौके पर पहुंची। हादसे में जयपुर के मानसरोवर निवासी किरण पत्नी श्याम मिरानी के हाथ पर मामूली चोट आ गई। किरण को राजकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी यात्रियों को लगभग रात्रि 11 बजे अन्य बस से जयपुर के लिए रवाना कर दिया गया। ग्रामीण रघुवीर चौधरी ने बताया कि हादसे के बाद ग्रामीणों ने यात्रियों को बस से बाहर निकाला व पुलिस को सूचना दी।

ट्रेंडिंग वीडियो