script64 किलोग्राम डोडा पोस्त कार से उतारकर फरार हुए पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी | Two Punjab smugglers who escaped from a 64 kg Doda poppy car were arre | Patrika News

64 किलोग्राम डोडा पोस्त कार से उतारकर फरार हुए पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 23, 2020 01:13:47 am

Submitted by:

Raj Singh

गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा

64 किलोग्राम डोडा पोस्त कार से उतारकर फरार हुए पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

64 किलोग्राम डोडा पोस्त कार से उतारकर फरार हुए पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ जारी

श्रीगंगानगर. सदर थाना इलाके में नेतेवाला से कालूवाला बाईपास पर रोही पांच एमएल के पास एक कार से 64 किलोग्राम डोडा पोस्त उतारकर फरार हुए पंजाब के दो तस्करों को बुधवार शाम को पुरानी आबादी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।

पुलिस ने बताया कि 13 दिसंबर को सदर थाने में तैनात एसआई अल्का बिश्नोई ने मय जाब्ते के नेतेवाला से कालू वाला बाईपास पर रोही पांच एमएल के पास एक संदिग्ध कार व बाइक के पास खड़े चार युवकों के पास पहुंची और जांच करनी चाही तो यह लोग कार व बाइक लेकर तथा एक पैदल ही भाग ही निकला।
पैदल भागने वाले चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी विक्रम सिंह उर्फ रवि पुत्र सरजीत सिंह को पुलिसकर्मियों ने पीछाकर गिरफ्तार कर लिया था। मौके पर चार प्लास्टिक के कट्टे पड़े हुए थे। पुलिस ने कट्टों की तलाशी ली तो उसमें 64 किलोग्राम डोडा पोस्त के डंठल मिले। मामले की जांच पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सेवदा को सौंपी थी।

कार में भागने वाले चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र सुरजीत सिंह, कटिया ढाणी जलालाबाद पंजाब निवासी टिंकू उर्फ बंटी पुत्र गुरमीत थे। बाइक पर चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी सोनू पुत्र मंजीत सिंह था।
आरोपी जोधपुर के बाप इलाके के पास कानासर में होटल के पास राकेश बिश्नोई नाम के युवक से डोडा पोस्त डंठल लेकर आए थे। इस मामले में पुरानी आबादी थाना प्रभारी रणजीत सिंह सेवदा ने फरार चल रहे तस्कर चक बलोचा महालम जलालाबाद फाजिल्का पंजाब निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ मोनू पुत्र सुरजीत सिंह व गुरजन्द्र सिंह उर्फ सोनू पुत्र मनजीत सिंह को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। गुरुवार को आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो