प्रयोग की गई वस्तुओं को जरूरतमंदों को किया जा सकेगा दान
वैश्विक स्तर पर जरूरतमंदों को पुस्तकें दान करने के लिए विशेष पोर्टल का लोकार्पण
श्री गंगानगर
Published: March 11, 2022 06:36:18 pm
रायसिंहनगर. वैश्विक स्तर पर प्रयोग की गई अथवा नई वस्तुओं अथवा पुस्तकें जरूरतमंदों को दान देने के लिए नारायण सेवा समिति द्वारा बनाए गए विशेष पोर्टल गिव एंड टेक डॉटवल्र्ड का लोकार्पण शुक्रवार को सांसद निहालचंद ने किया। समिति के अध्यक्ष बजरंग कंदोई ने बताया की इस पोर्टल पर विश्व भर व देश भर से कोई भी व्यक्ति जो उपयोग की गई वस्तु को किसी अन्य जरूरतमंद को दान देना चाहता है तो वह उस वस्तु को इस पोर्टल के माध्यम से अपलोड करके कहीं भी किसी भी व्यक्ति को आसानी से दान दे सकेगा। वहीं जरूरतमंद व्यक्ति या विद्यार्थी अपनी जरूरत की वस्तु को या पुस्तक को इस पोर्टल के माध्यम से पोर्टल पर सर्च करके नि:शुल्क घर बैठे प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया की आई टी विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए इस पोर्टल पर समिति पिछले काफी समय से कार्य कर रही थी। जिसे शुक्रवार को लोकार्पण के बाद आम जनता के लिए प्रारंभ कर दिया गया है । सांसद व पधारे हुए अतिथियों द्वारा समिति के इस नेक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की गई । सांसद निहाल चंद ने बताया कि अब तक प्रयोग की गई वस्तुओं को केवल लोकल स्तर पर ही नेकी की दीवार के माध्यम से आदान-प्रदान होता था लेकिन इस पोर्टल के माध्यम से उपयोग की गई वस्तुएं पूरे देश भर ही नही पूरे विश्व भर से जरूरतमंदों तक पहुंच सकेगी। धींगडा कोङ्क्षचग क्लासेज में आयोजित इस कार्यक्रम में समिति द्वारा नशा मुक्ति अभियान मनसा के तहत नशा मुक्ति विषय पर एक पोस्टर पेंङ्क्षटग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया और युवाओं में नशा न करने के लिए जागृति कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में सांसद निहालचंद, उप अधीक्षक अनु विश्नोई, थानाधिकारी गणेश बिश्नोई आदि उपस्थित थे।

प्रयोग की गई वस्तुओं को जरूरतमंदों को किया जा सकेगा दान
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
