scriptखाध्य सूरक्षा योजना के तहत 6 दर्जन उपभोक्ताओ के नाम कटे, उपभोक्ताओ में रोष | costumer angree in rajiyasar | Patrika News

खाध्य सूरक्षा योजना के तहत 6 दर्जन उपभोक्ताओ के नाम कटे, उपभोक्ताओ में रोष

locationश्री गंगानगरPublished: Aug 17, 2017 04:36:00 pm

ग्रामीणो के अनुसार खाध्य सूरक्षा योजना के तहत पात्र व अपात्र लोगो के नाम काटने व जोड़ने का अधिकार ग्राम पंचायत के पास ही है|

rajiyasar ration depo

rajiyasar ration depo

राजियासर (श्रीगंगानगर) यहां के उचित मुल्य की दूकान पर खाध्य सूरक्षा योजना के तहत अगस्त माह में राशन लेने वालो के करीब 6 दर्जन उपभोक्ताओ के एक साथ पात्रता सुचि से नाम कट जाने पर उपभोक्ताओ में हड़कम्प मच गया| उपभोक्ता ग्राम पंचायत व डीलर के यहां चक्कर काट रहे है| वहीं कई उपभोक्ताओ की ऑनलाईन बाकी बच रही गेंहू भी लेप्स हो गई| 
Gallery: जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस पर मची धूम

नाम कटने को लेकर रसद विभाग, ग्राम पंचायत व डीलर हमने नही काटे नाम कह कर पल्ला झाड़ रहे है| ग्रामीण पवन शर्मा, सत्तार खां,भंवर लाल, कालूराम, गंगाराम, रुपाराम, श्योपतरामआदि ने बताया की ग्राम पंचायत राजियासर के अनुसार खाध्य सूरक्षा योजना के तहत ग्राम पंचायत के पास वर्तमान में करीब 583 लोगो के सूची में नाम है, वहीं डीलर के मुताबिक अगस्त माह की नई सूची में केवल 511 लोगो के ही नाम है|
श्रीगंगानगर की सारी खबरें जानने के लिए क्लिक करें

जिसमें 72 पात्र उपभोक्ता बीपीएल सहित कई परिवारो के खाध्य सूरक्षा योजना के तहत नाम गायब हो गए| नाम कटने पर ग्राम पंचायत व डीलर दोनो ही पल्ले झाड़ रहे है कि हमारे द्वारा किसी उपभोक्ता का नाम नही काटा गया है| 
Video: थर्मल कर्मचारीयो को लेकर सूरतगढ़ आ रही बस दुर्घटनाग्रस्त

बकाया गेंहू हो गई लेप्स

ग्रामीणो ने बताया की पहले डिप्पो पर गेंहू समाप्त होने व कई बार उपभोक्ताओ द्वारा नही ला पाने पर अगले माह मोबाईल में संदेश आ जाता था कि आपका कितना राशन बाकी है और कितना डीलर से ले लिया, मगर इस बार अगस्त माह में गेहूं लेने गए उपभोक्ताओ को कई माह से वचिंत पड़ी गेंहू नही मिलने पर निराशा हुई| वहीं डीलर ने एक माह की ही गेंहू वितरण की|
रामदेवरा यात्रियो का उमड़ा हुजूम

गेंहू समाप्त डीलर कर रहा है एन्ट्री-राजियासर उचित मुल्य की दूकान का डीलर अगस्त माह में आई गेंहू के वितरण का स्टॉक समाप्त होने के बाद भी डिप्पो खोलकर लोगो को गेंहूं देने की बजाया पोश मशीन पर अंगूठा लगाकर एन्ट्री कर रहा है| डीलर ने बताया की एन्ट्री करने पर लोगो की गेंहू लेप्स नही होगी व जिन उपभोक्ताओ को गेंहू नही मिली है| उनकी एंडवांस एन्ट्री कर उनके राशन कार्ड पर बकाया गेंहू लिखी जा रही है, जैसे ही गेंहू आएगी पहले से एन्ट्री धारको को प्राथमिकता से गेंहू वितरण की जावेगी|
Video: नहर में डूबने से युवक की मौत

नही मिल रहा केरोसीन

उपभोक्ताओ ने बताया की उचित मुल्य की दुकान से पिछले माह केरोसीन का वितरण नही हुआ, वही इस माह भी अभी तक केरोसीन नही आया है| केरोसीन नही मिलने पर लोगो ने रोष प्रकट किया है| “हमे विभाग द्वारा नई सुची मिली है उसमें कई लोगो के नाम नही है| पहले 572 लोगो के नाम सुची में थे उसी के हिसाब से राशन वितरण किया जा रहा है| नाम कटने का पता नही है|
पवन सहराण, डीलर राजियासर

Video: असंभव कुछ नहीं, चाहिए केवल जुनून : सहकारिता मंत्री किलक


“उपभोक्ताओ के नाम कटने पर लोग पंचायत के चक्कर काट रहे नाम किसने काटे है यह पंचायत के ध्यान में नही है, नाम कटने पर पात्र लोगो को परेशानी हो रही है
बेनजीर सरपंच ग्राम पंचायत राजियासर

Video : आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत बच्चों को आधार कार्ड से जोडऩे की कवायद

“जिन लोगो के नाम कटे है उनके नाम व राशन कार्ड संख्या भिजवा दो, जोड़ दिए जाएंगे, इस बार उपभोक्ताओ को एक माह की ही गेंहू वितरण की जा रही है, बकाया गेंहू अगले माह तक उपलब्ध करवा दी जावेगी
राकेश सोनी, प्रवर्तन निरिक्षक, रसद विभाग श्रीगंगानगर

video: संगीन अपराधों की पड़ताल में पड़ोसियों का सहारा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो