7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Video: महिलाओं में जोधपुरी जूती का क्रेज

-राजस्थान पत्रिका मीडिया पार्टनर -रामलीला मैदान में चल रहा मेगा ट्रेड फेयर

2 min read
Google source verification
jodhpuri footwear craze in sriganganagar ladies

jodhpuri footwear craze in sriganganagar ladies

श्रीगंगानगर. शहर के सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला मैदान में राजस्थान पत्रिका की मीडिया पार्टनरशिप में चल रहे मेगा ट्रेड फेयर में महिलाओं में जोधपुरी जूती का काफी क्रेज देखा गया। वहीं महिलाएं हैंड बैग, चूडिय़ां, कॉस्मेटिक्स, रेडिमेड कपड़े, साज-सज्जा की वस्तुओं को भी विशेष तौर पर खरीदा। बच्चों ने मिकी माउस झूलों का लुत्फ उठाया तो युवाओं ने झूलों और खाने-पीने की तरफ ध्यान दिया।

Video: फिल्मी स्टाइल से युवक का अपहरण, बचाव करने आए सिख युवक पर भी हमला

यहां बीकानेर के नमकीन, सहारणपुर के फर्नीचर, विभिन्न राज्यों के क्रॉकरी और कॉस्मेटिक्स उत्पाद, कई तरह के रेडीमेड वस्त्र उपलब्ध हैं। दोपहर एक से रात दस बजे तक चलने वाले इस मेले में पूरा दिन शहर के लोगों के पहुंचने का क्रम चलता रहा। शाम ढलने के साथ ही मेला स्थल पर पहुंचने वाले लोगों की संख्या में भी जबर्दस्त वृद्धि हो गई। लोग झूले और खाद्य पदार्थों की स्टॉलों के आसपास जुटने लगे।

Video: भादरा के ग्राम मोठसरा के घर के कुण्ड में महिला व 18 माह के बच्चे का मिला शव

फूड जोन में व्यंजनों की धूम मेला स्थल पर लगे फूड जोन में पूरा दिन लोगों का तांता लगा रहा। यहां देसी घी की दाल बाटी, सोया चॉप, पनीर चॉप, अमृतसरी नॉन, लंच और डिनर की व्यवस्था है। इसके साथ ही जोधपुर का मिर्ची बड़ा, समोसा , प्याज की कचौरी और पनीर पकौड़ा भी मिल रहा उपलब्ध है। छोले भटूरे, पाव भाजी, पिज्जा, दही भल्ले, टिक्की, मोमोज, चाउमीन, बर्गर भी मेला स्थल पर लगे स्टॉलों पर उपलब्ध है।

Video: आग से दुकान में रखा सामान जला

मोरजंडखारी. क्षेत्र में मौसम एकदम साफ है। किसान खेतों में काम धंधा मौसम को देखते हुए जल्दी निपटा रहे है। अभी मौसम बिल्कुल साफ है। धूप खिली हुई है। सुबह आसमान बादलों से अटा हुआ था। मौसम को देखते हुए किसान सुबह जल्दी खेतों में कामकाज में जुट गया। खेतों में फसल कटाई का कार्य जोर शोर से चल रहा है।

Video: मौसम का बिगड़ा मिजाज, किसानों की बढी चिन्ताएं