scriptVideo: जब 59 साल के ‘जवान’ सीओ सिटी ने लगाई पलटी तो दंग रह गए लोग | Video: sriganganagar co city gymnastic stunt | Patrika News

Video: जब 59 साल के ‘जवान’ सीओ सिटी ने लगाई पलटी तो दंग रह गए लोग

locationश्री गंगानगरPublished: May 09, 2018 06:22:34 pm

– जिमनास्टिक व योगा में हासिल किया प्रथम स्थान

sriganganagar co city gymnastic stunt

sriganganagar co city gymnastic stunt

श्रीगंगानगर. टीवी पर जिन्होंने साठ साल बुड्ढे या साठ साल के जवान वाला विज्ञापन देखा है, उन्होंने आज कुछ एेसा ही हकीकत में भी देखा। मौका था पुलिस की बीकानेर रेंज की खेलकूद प्रतियोगिता का। श्रीगंगानगर पुलिस लाइन मैदान में श्रीगंगानगर शहर पुलिस के 59 साल के सीओ सीटी तुलसीदास पुरोहित ने जब जिम्नास्टिक व योगा प्रतियोगिता के लिए अपना नाम लिखवाया तो वहां मौजूद लोग उनकी उम्र देखकर हंसे बिना नहीं रह सके।
Video: हादसों को न्यौता दे रहे सीवरेज के चैम्बर

इसके बाद जब सीओ सिटी ने कलाबाजियां दिखाना शुरू किया तो जवानों को अपने आप पर कोफ्त होने लगी। दर्शकों ने उनके जोश व फूर्ती को देखकर दांतों तले अंगुली दबा दी। हालात यह थी कि सीओ सिटी के सामने रेंज के चार जिलों के चालीस साल तक के खिलाड़ी टिक नहंी पाए। इसके बाद जो दर्शक सीओ सिटी के उम्र देखकर हंस रहे थे वो उनके समर्थन में हूटिंग करने लगे और तालियां बजाने लगे। योगा में 45 साल की आयु वर्ग में वे प्रथम रहे।
Video: सौन्दर्यीकरण करवाना भूले, चोक हुआ जर्जर

इसके बाद जब जिम्नास्टिक प्रतियोगिता का नंबर आया तो उनकी पलटी देखकर वहां मौजूद खिलाड़ी व लोग दंग रह गए। जिमनास्टिक में कई खिलाडिय़ों ने अपनी प्रतिभा दिखाई लेकिन सीओ सिटी इसमें भी प्रथम स्थान पर रहे। सीओ की ओर से दिखाए गए करतबों ने सभी बीस से चालीस साल तक के खिलाडिय़ों को पछाड़ दिया।
Video: किसान मुख्य अभियंता का आज करेंगे घेराव

बीकानेर निवासी तुलसीदास पुरोहित श्रीगंगानगर में सीओ सिटी के पद पर तैनात हैं और कुछ माह बाद सेवानिवृत होने वाले हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने के सवाल पर पुरोहित ने कहा कि है उनका मकसद प्रतियोगिता में प्रथम या द्वितीय आना नहीं था बल्कि पुलिस के जवानों को यह संदेश देना था कि वह किस तरह अपने आपको फिट रख सकते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो