scriptVideo: कोहरा ऐसा कि कुछ नजर न आये | Video: sriganganagar temperature news | Patrika News
श्री गंगानगर

Video: कोहरा ऐसा कि कुछ नजर न आये

लगातार छठे दिन शीतलहर जारी रहने से जनजीवन अस्तव्यस्त रहा। वाहन चालकों को दिन में लाइट जलानी पड़ी। शीतलहर के कारण सर्दी का असर बढ़ गया।

श्री गंगानगरJan 29, 2018 / 12:41 pm

सोनाक्षी जैन

sriganganagar temperature news

sriganganagar temperature news

Video: निराश्रित पशुओं को लेकर किसानों व गौशाला प्रबंधन में तनातनी

सूरतगढ़. क्षेत्र में सोमवार को सातवें दिन भी जबरदस्त धुंध छाई रही। इससे सड़क और रेल यातायात जबर्दस्त प्रभावित हो रहा है। घनी धुंध के चलते सुबह 9:15 बजे तक सूर्यदेव के दर्शन नहीं हुए। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों की संख्या में यात्री ठिठुरते रहे। लंबी दूरी की लगभग सभी रेलगाड़ियां 2 घंटे से अधिक देरी से चल रही थी। इससे यात्रियों के पास इंतजार के अलावा कोई चारा नहीं था। नेशनल हाईवे से गुजरने वाले वाहन चालक दिन में ही बत्ती जलाकर धीमी गति से चले।
Video: हत्या करने के बाद शव के पास खड़ा होकर खुशी का इजहार करने के लिए खुद करता था भांगड़ा डांस

गांव से आने वाले दूध और सब्जी की आपूर्ति भी प्रभावित हुई। बच्चे ठिठुरते हुए स्कूल गए। बाजार देरी से खुले जिससे दुकानदार दोपहर तक ग्राहकी को तरस गए। मौसम में यह बदलाव रबी फसलों के लिए लाभदायक माना जा रहा। इलाके में सोमवार अल सुबह धुंंध कीचादर बिछी हुई। धुंंध की वजह से कुछ दूरी पर कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा हैं। इससे रेल व बस सेवाएं प्रभावित हो रही हैं। साथ ही सर्दी में इजाफा हुआ है।
Video: गणतंत्र दिवस पर मंडी व आसपास के ग्रामीण अंचल में हुए अनेक कार्यक्रम

मोरजंङखारी. शीतलहर व धुंध से जनजीवन प्रभावित। वहीं धुंध से फसलों को भरपूर फायदा हो रहा है। शीतलहर व धुंध से स्कूली बच्चों को ठंङ में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पुरा इलाका शीतलहर व धुंध की चपेट में है। लोगबाग अभी भी घरों में दुबके हुए हैं। वाहन चालकों को लाइट का सहारा लेकर चलना पड़ रहा है। किसानों का कहना है कि धुंध से जो बुंदे टपक रही है वो फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है।

Home / Sri Ganganagar / Video: कोहरा ऐसा कि कुछ नजर न आये

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो