scriptVideo: बैंक में उपभोक्ता के खाते से साढे १८ हजार पार | Video: theft in bank | Patrika News

Video: बैंक में उपभोक्ता के खाते से साढे १८ हजार पार

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 18, 2017 04:59:01 pm

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में हुई वारदात

bank theft

bank theft

Video: आ गई दीवाली, सडक़ बनी ना नाली

जैतसर. कस्बे के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में बुधवार दोपहर को रुपये जमा करवाने के लिए पहुंचे एक व्यक्ति की जेब से एक लडक़े ने करीब साढे अठारह हजार रुपये निकाल लिये। चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित लडक़ा चुपके से बैंक शाखा से निकल गया। वारदात का शिकार बने व्यक्ति ने जब बैंक खाते में रुपये जमा करवाने के लिए जेब संभाली तो उसे जेब से रुपये निकलने की जानकारी मिली। पीडि़त व्यक्ति ने तत्काल घटना की जानकारी बैंक शाखा प्रबंधक अनिल कटारिया को दी। जिसके बाद बैंक शाखा प्रबंधक ने थानाधिकारी विजय सिंह को दूरभाष पर घटना से अवगत करवाया। मौके पर पहुंचे थानाधिकारी विजय सिंह, पुलिस उपनिरीक्षक रमेश कुमार व गोविंदराम बिश्नोई एवं बैंक शाखा प्रबंधक अनिल कटारिया ने सीसीटीवी कैमरे की छानबीन कर रुपये पार करने वाले संदिग्ध युवक की फोटो निकाल कर तलाश प्रारंभ करवा दी।
Video: स्वच्छ गंगानगर अभियान के सर्वे में हुआ खुलासा

दो मिनट में पार किये रुपये-

बैंक प्रबंधन की ओर से दिखायी गयी सीसीटीवी फुटेज में जब पीडि़त व्यक्ति बैंक शाखा परिसर में रुपये जमा करवाने के लिए पहुंचता है तो उसके पीछे एक लडक़ा भी हाथ में अखबार की तरह कागज लिये बैंक शाखा परिसर में प्रवेश कर जाता है। इस दौरान पीडि़त व्यक्ति जाम पर्ची भरने के लिए करीब एक मिनट का समय लेता है तो संदिग्ध लडक़ा भी उसके आसपास ही खड़ा रहता है। करीब बीस सैंकड बाद जब वह जमा काऊंटर पर रुपये जमा करवाने के लिए पहुंचता है तो संदिग्ध दिखने वाला लडक़ा काऊंटर के सामने अखबार रखकर पीडि़त व्यक्ति की जेब से रुपये पार कर बैंक शाखा से निकल गया। वारदात के बाद बैंक की ओर से पीडि़त व्यक्ति के साथ संदिग्ध दिखायी देने वाले लडक़े की सीसीटीवी फुटेज भी जारी की गई।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो