script

Video: विधायक ने कहा कि विधानसभा में उठाया जाएगा मुद्दा, कार्मिकों की कब मिलेगी बकाया राशि

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 07, 2018 12:31:54 pm

– ना बकाया राशि मिली, ना समान काम
– जनता जल कर्मचारियों को नहीं मिला बकाया राशि

water workers did not get Arrears

water workers did not get Arrears

श्रीगंगानगर. राजस्थान ग्रामीण जनता दल योजना कर्मचारी संघ से जुड़े कार्मिकों ने समान काम , समान वेतन की मांग की जा रही है। इन कर्मियों का कहना है कि राजस्थान हाईकोर्ट ने जनता जल योजना के तहत कार्यरत पंप संचालकों व कर्मचारियों को समान कार्य समान वेतन के अंतर्गत नियमित वेतन भुगतान का आदेश दे रखा है। इसके बावजूद विभाग इन आदेशों की पालना नहीं कर रहा है। श्रीगंगानगर जिले में जनता जल योजना में 511 योजनाएं है और इतने ही पंप संचालक काम कर रहे हैं।
यूनियन पदाधिकारियों ने विभाग और रायसिंहनगर विधायक सोना देवी बावरी को ज्ञापन देकर इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर निस्तारण करने की गुहार लगाई है। विधायक ने कहा कि इन कर्मियों की मांग वाजिब है और इस मुद्दे को विधानसभा में उठाने की बात कहीं है। वर्तमान में इन कर्मियों को पंचायती रजा विभाग 5382 रुपए मानदेय का भुगतान कर रहा है। नहीं मिला कर्मियों का बकाया वेतन–जनता जल योजना से जुड़े कार्मिकों ने 2004 से 1 अप्रेल 20011 तक जनता जल योजना जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग संचालित करता था। इसके बाद इन कर्मियों को पंचायती राज विभाग में स्थानांतरण कर दिया।
इसके बाद इन कर्मियों को अभी तक बकाया रािश का भुगतान नहीं मिला है। इस संबंध में कर्मियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता सहित उच्चाधिकारियों को ज्ञापन देकर मांग की थी लेकिन अभी इन कर्मियों की मांग पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इन कर्मियों की पीड़ा है कि योजना ग्राम पंचायत के अधीन आती है और सरपंच समय पर राशि का भुगतान तक नहीं करता है। हालांकि बैंक खाता में ऑनलाइन राशि का भुगतान करने का प्रावधान है लेकिन सरपंच व ग्राम सचिव ऐसा नहीं कर रहे हैं।
इसकी बीडीओ तक शिकायत की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। इनकी पीड़ा -जनता जल योजना से जुड़े कार्मिक ग्रामीणों को विभाग की जल योजना से पानी की आपूर्ति गांव में करता है। इनकी 24 घंटे कार्य करना होता है लेकिन कर्मियों को हाईकोर्ट के आदेश के बाद समान काम,समान वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा रहा है। भागीरथ शर्मा, जिला उपाध्क्ष।
राजस्थान ग्रामीण जनता दल योजना कर्मचारी। 2004 से 1 अप्रेल 20011 तक जनता जल योजना के कार्मिक जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अंतर्गत आते थे लेकिन इस बीच इनको बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया। स्वर्ण सिंह, तहसील अध्यक्ष,रायसिंहनगर। राजस्थान ग्रामीण जनता दल योजना कर्मचारी।

ट्रेंडिंग वीडियो