श्री गंगानगर

Video: श्रीगंगानगर में छा गए बादल, बढ़ी सर्दी

– सुबह धूप खिलने के बाद बादल छाए, अधिकतम 20 और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री रहा

श्री गंगानगरDec 20, 2017 / 01:44 pm

सोनाक्षी जैन

 

श्रीगंगानगर. पिछले तीन-चार दिनों से चटख धूप खिलने के बाद बुधवार दोपहर मौसम पलट गया, जिससे सर्दी लौट आई। मौसम वैज्ञानिक बादलवाही का कारण पश्चिमी विक्षोभ मान रहे हैं। वहीं समुद्र से उठने वाली लहरों को भी इसका कारण मानकर चल रहे हैं। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीगंगानगर प्रभारी एमएल रणवा ने बताया कि पूरा श्रीगंगानगर जिला, बीकानेर जिला, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर इससे प्रभावित है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल के क्षेत्र में तंत्र थोड़ा मजबूत होने से वहां बारिश के आसार हैं जबकि राजस्थान में दो दिन तक बादलवाही रह सकती है। सुबह आठ बजे तक तो लोग कंबलों में लिपटे नजर आए।
 

Video: ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या

 

सडक़ किनारे जगह-जगह अलाव तापकर लोगों ने सर्दी से राहत पाई। सुबह साढ़े आठ बजे के आसपास जब धूप खिली तो राहत मिली। दोपहर में फिर से बादलवाही हो गई। उधर पश्चिमी विक्षोभ के कारण अगले कुछ दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेंटीग्रेड रहा। एकाएक मौसम बदलने से सर्दी के तैवर भी तीखे हो गए हैं। बादलवाही के कारण लोग घरों से ही गर्म कपड़ेल लेकर निकल रहे हैं। वहीं सडक़ों पर यातायात भी कम हो गया है।
 

Video: श्रीगंगानगर के महत्वपूर्ण खबरों को पढ़ते रहिए

 

बढ़ी गर्म कपड़ों की मांग
सर्दी बढऩे के साथ ही बाजार में सर्दी से जुड़े गर्म कपड़ों की मांग भी बढ़ गई है। गर्म कपड़ों के मशहूर बाजार गोल बाजार में लोगों की आवाजाही बढ़ी है। हर कोई स्वेटर, कोट, जैकेट, मफलर आदि खरीदते दिख रहे हैं।
 

Video: बीडीओ ने किया इनकार तो हुई तकरार

 

गर्म व्यंजनों की तरफ हो रहे आकर्षित
वहीं बाजार में जगह जगह लगे गर्म व्यंजनों की स्थाई और अस्थाई दुकानों पर भी लोगों की भीड़ देखी जा रही है। विशेषकर गर्म जलेबी, गर्म गुलाबजामुन, गाजर पाक आदि की तरफ लोग आकर्षित हो रहे हैं। सडक़ों के किनारे अस्थाई रुप से लगी मूंगफली की दुकानों पर गर्मागर्म मूंगफली भी लोग खरीद रहे हैं।
 

Video: श्रीगंगानगर में भाजपा का पत्ता साफ

Hindi News / Sri Ganganagar / Video: श्रीगंगानगर में छा गए बादल, बढ़ी सर्दी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.