scriptविधायकों व सांसदों का गांव चौटाला | Village Chautala of MLAs and MPs | Patrika News

विधायकों व सांसदों का गांव चौटाला

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 25, 2019 12:14:42 pm

चौटाला क्षेत्र एक ग्राम पंचायत है परंतु अब तक यहां से दो दजज़्न के करीब विधायक व सांसद रह चुके है। इसमें आजादी से पूवज़् चौधरी देवीलाल के बड़े भाई साहबराम सिहाग संयुक्त पंजाब (पाकिस्तान सहित) के एमएलसी रहे।

विधायकों व सांसदों का गांव चौटाला

विधायकों व सांसदों का गांव चौटाला

कृष्ण करवा
संगरिया. चौटाला क्षेत्र एक ग्राम पंचायत है परंतु अब तक यहां से दो दजज़्न के करीब विधायक व सांसद रह चुके है। इसमें आजादी से पूवज़् चौधरी देवीलाल के बड़े भाई साहबराम सिहाग संयुक्त पंजाब (पाकिस्तान सहित) के एमएलसी रहे। चौधरी देवीलाल 1952 में ऐलनाबाद, 1958 में डबवाली, 1962 में फतेहाबाद, 1975 में रोड़ी, 1977 में भुट्टू कलां, 1982 व 87 में महम क्षेत्र से विधायक रहे। 1977 व 1987 विधानसभा चुनाव में वे राज्य के मुख्यमंत्री भी बने। इसके अतिरिक्त 1989 में राजस्थान के सीकर से सांसद चुने गए व देश के उपप्रधानमंत्री बने। इसके बाद 2001 में राज्यसभा सांसद रहे। चौधरी देवीलाल के पुत्र प्रताप सिंह 1967 में ऐलनाबाद से विधायक चुने गए। उनके पुत्र ओमप्रकाश चौटाला 1970, 1990, 1993, 1996, 2000 में विधायक रहे व कई बार हरियाणा के मुख्यमंत्री भी रहे। देवीलाल के तीसरे पुत्र रणजीत सिंह 1987 में रोड़ी से विधायक व बाद में राज्यसभा सांसद बने। चौधरी देवीलाल के पौत्र व ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अजय सिंह चौटाला राजस्थान के नोहर व दातांरामगढ से विधायक बने। वे हरियाणा के डबवाली क्षेत्र से विधायक रहे। इसके अतिरिक्त भिवानी से सांसद भी रहे। देवीलाल के पौत्र व ओमप्रकाश चौटाला के पुत्र अभय सिंह 2000 में रोड़ी, 2009 व 2014 में ऐलनाबाद से विधायक चुने गए। देवीलाल की पौत्रवधू नैना सिंह चौटाला डबवाली से 2014 में विधायक चुनी गई। देवीलाल के पड़पौत्र व अजय सिंह चौटाला के पुत्र दुष्यंत चौटाला 2014 में हिसार से सांसद चुने गए। देवीलाल परिवार के अतिरिक्त गांव के वृजलाल गोदारा 1972 में ऐलनाबाद सीट से, जयनारायण वर्मा 1977 में बरवाला से, मनीराम व डॉ.सीताराम डबवाली क्षेत्र से दो-दो बार विधायक चुने गए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो