खाली पदों में सूरतगढ़ और रायसिंहनगर पंचायत समिति क्षेत्र में समस्या अधिक है। जिला परिषद की सूची के अनुसार सूरतगढ़ क्षेत्र में कुल 49 ग्राम पंचायतें है, इसमें 33 ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारी कार्यरत है जबकि 16 खाली है। वहीं रायसिंहनगर पंचायत समिति क्षेत्र में 47 ग्राम पंचायतों में से 16 ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों के पद रिक्त है। इधर, जिला मुख्यालय के आसपास वाले ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं रहा है। श्रीगंगानगर की कुल 53 में से 12 ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों के पद रिक्त है। इस सूची में सबसे कम सादुलशहर पंचायत समिति में रिक्त पद है। इस समिति क्षेत्र की 27 में से सिर्फ पांच पद ही खाली है।
ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों की अधिक उठापटक होती है। ग्रामीणो की शिकायतों की बजाय विधायक की सिफारिश ग्रामीण एवं पंचायराज विभाग में सर्वोच्च प्राथमिकता पर होती है। विधायक की डिजायर पर तत्काल तबादले किए जा रहे है। जनहित में सरपंच की शिकायत पर सुना नहीं जाता।
यदि किसी ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ संबंधित ग्राम पंचायत में व्यापक अनियमितता है तो उस पर जिला परिषद सीइओ बदलने की अनुशंषा कर सकता है। वहीं रिश्वत मांगने की शिकायत पर एक्शन होने पर तबादला किया जाता है। जिले में दस से अधिक ग्राम विकास अधिकारी ऐसे है जिनको कामकाज के लिहाज से जिला परिषद प्रशासन ने तब्दील कर दिया था लेकिन एप्रोच के कारण सीधे पंचायतराज विभाग से आदेश लेकर वापस उसी ग्राम पंचायत में पूर्ववत पद पर आ गए।
ग्राम पंचायतों में ग्राम विकास अधिकारियों की अधिक उठापटक होती है। ग्रामीणो की शिकायतों की बजाय विधायक की सिफारिश ग्रामीण एवं पंचायराज विभाग में सर्वोच्च प्राथमिकता पर होती है। विधायक की डिजायर पर तत्काल तबादले किए जा रहे है। जनहित में सरपंच की शिकायत पर सुना नहीं जाता।
यदि किसी ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ संबंधित ग्राम पंचायत में व्यापक अनियमितता है तो उस पर जिला परिषद सीइओ बदलने की अनुशंषा कर सकता है। वहीं रिश्वत मांगने की शिकायत पर एक्शन होने पर तबादला किया जाता है। जिले में दस से अधिक ग्राम विकास अधिकारी ऐसे है जिनको कामकाज के लिहाज से जिला परिषद प्रशासन ने तब्दील कर दिया था लेकिन एप्रोच के कारण सीधे पंचायतराज विभाग से आदेश लेकर वापस उसी ग्राम पंचायत में पूर्ववत पद पर आ गए।
-----
जिले का गणित पंचायत समिति पंचायतें कार्यरत रिक्त
श्रीगंगानगर 41 41 12
पदमपुर 36 28 07
श्रीकरणपुर 35 27 08
रायसिंहनगर 47 31 16
अनूपगढ़ 32 21 11
सूरतगढ़ 49 33 16
सादुलशहर 27 22 05
घड़साना 36 24 12
श्रीविजयनगर 29 21 08
कुल योग 344 249 095
--------
जिले का गणित पंचायत समिति पंचायतें कार्यरत रिक्त
श्रीगंगानगर 41 41 12
पदमपुर 36 28 07
श्रीकरणपुर 35 27 08
रायसिंहनगर 47 31 16
अनूपगढ़ 32 21 11
सूरतगढ़ 49 33 16
सादुलशहर 27 22 05
घड़साना 36 24 12
श्रीविजयनगर 29 21 08
कुल योग 344 249 095
--------