scriptरजत पदक विजेता मोइन का अनूपगढ़ पहुंचने पर स्वागत | Villagers welcome Silver medal winner Moin in Anupgarh | Patrika News

रजत पदक विजेता मोइन का अनूपगढ़ पहुंचने पर स्वागत

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 17, 2019 07:44:51 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

Welcome of Player in Anupgarh : राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पांच किलोमीटर वाक रेस मुकाबले में चक दो पीजीएम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मोइन ने रजत पदक हासिल किया है।

रजत पदक विजेता मोइन का अनूपगढ़ पहुंचने पर स्वागत

रजत पदक विजेता मोइन का अनूपगढ़ पहुंचने पर स्वागत

-आतिशबाजी करते हुए तथा गुलाल उड़ाते हुए रैली निकाली

अनूपगढ़. राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के पांच किलोमीटर वाक रेस मुकाबले में चक दो पीजीएम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मोइन ने रजत पदक हासिल किया है। प्रतियोगिता झुंझुनू जिले के देवरोड़ कस्बे में हुई थी। छात्र के कस्बंे में लौटने पर गुरुवार को रेलवे स्टेशन पर उसका स्वागत किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भंवर ङ्क्षसह, स्टाफ व शारीरिक शिक्षक जसविंद्र ङ्क्षसह, शंकरलाल, कृष्ण बारूपाल, देवीलाल बिश्नोई, नरेन्द्र नागपाल, इन्द्राज थालोड़, मिंदरलाल तथा कशमीर ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने स्वागत किया। आतिशबाजी करते हुए तथा गुलाल उड़ाते हुए इन लोगों ने रैली निकाली। विद्यार्थी अनूपगढ़ के बाजार से विद्यालय तक विजय रैली के रूप में पहुंचे।
मोइन के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन पर गांव 72 जीबी के ग्रामीणों में प्रसन्नता का माहौल है। मूल रूप से 72 जीबी निवासी मोइन के गांव पहुंचने पर सरपंच मस्तान ङ्क्षसह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने उसका स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो