scriptकोरोनाकाल के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, आठ नगर पालिकाओं में 83.65 प्रतिशत वोटिंग | Voters showed utterance despite the coronary period | Patrika News

कोरोनाकाल के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, आठ नगर पालिकाओं में 83.65 प्रतिशत वोटिंग

locationश्री गंगानगरPublished: Dec 12, 2020 12:07:57 am

Submitted by:

surender ojha

Voters show enthusiasm despite coronary period, 83.65 percent voting in eight municipalities- सबसे ज्यादा केसरीसिंहपुर में 88.5 प्रतिशत और सबसे कम रायसिंहनगर में 79.08 प्रतिशत मतदान

कोरोनाकाल के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, आठ नगर पालिकाओं में 83.65 प्रतिशत वोटिंग

कोरोनाकाल के बावजूद मतदाताओं ने दिखाया उत्साह, आठ नगर पालिकाओं में 83.65 प्रतिशत वोटिंग

श्रीगंगानगर. कोरोनाकाल के बावजूद जिले की आठ नगर पालिकाओं में मतदान 83.65 प्रतिशत रहा। कोरोना महामारी के कारण मतदाताओं ने सावधानी बरतते हुए लोकतंत्र के इस उत्सव में अपना योगदान दिया।

सुबह आठ बजे से लेकर शाम पांच बजे तक आठों नगर पालिकाओंकेसरीसिंहपुर, गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर, पदमपुर, श्रीविजयनगर, रायसिंहनगर, अनूपगढ़ और सादुलशहर में मतदाताओं और प्रत्याशियों में उत्साह बना रहा।
जिला निवाज़्चन विभाग के सांख्यिकी विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार आठों नगर पालिकाओं में 206 वार्डो में 1 लाख 16 हजार 835 मतदाताओं में से 97 हजार 735 मतदाताओं ने पोलिंग की। सबसे अधिक मतदान केसरीसिंहपुर नगर पालिका में हुआ, यहां कुल मतदान 88.05 प्रतिशत रहा। जबकि सबसे कम रायसिंहनगर पालिका क्षेत्र में 79.08 प्रतिशत मतदान हुआ। अब वोटों की गिनती और परिणाम 13 दिसम्बर रविवार को घोषित किए जाएंगे। संबंधित पालिका क्षेत्र में मतगणना कर परिणाम रविवार को सुबह दस बजे तक घोषित होंगे। मतदान के बाद भाजपा-कांग्रेस और निदज़्लीय प्रत्याशियों ने अपने अपने जीत के दावे किए है। वहीं दोनो दलों ने अपने अपने बोडज़् बनाने के लिए उन प्रत्याशियों से संपकज़् करना शुरू कर दिया है जिनके पक्ष में अधिक उत्साह देखने को मिला है। भाजपा और कांग्रेस ने प्रत्येक वार्डो का फीडबैक भी लिया है।
गजसिंहनगर पालिका क्षेत्र में जितने वोट पोल हुए है उतने तो श्रीगंगानगर के दो वार्डो में वोट है। गजसिंहपुर नगर पालिका में शुक्रवार को 6 हजार 227 वोट पोल हुए, इतने वोट तो यहां वार्ड43 और 44 में है। यहां दोनों वाडज़् में दो पाषज़्द बने है जबकि गजसिंहपुर में इतने वोटों के बलबूते पर पालिकाअध्यक्ष बनेगा। इस पालिका क्षेत्र में कुल बीस वार्डहै।
पालिका क्षेत्र कुल प्रतिशत वोटिंग
केसरीसिंहपुर 88.05
श्रीकरणपुर 86.15
पदमपुर 84.03
गजसिंहपुर 84.93
रायसिंहनगर 79.08
अनूपगढ़ 79.68
श्रीविजयनगर 84.69
सादुलशहर 87.30
कुल योग 83.65
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो