scriptबूंदाबांदी ने भिगोया, हवा से औंधे मुंह गिरी फसलें | Weather condition in Sriganganagar | Patrika News

बूंदाबांदी ने भिगोया, हवा से औंधे मुंह गिरी फसलें

locationश्री गंगानगरPublished: Feb 21, 2019 11:35:24 am

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganga-nagar-news/

Weather

बूंदाबांदी ने भिगोया, हवा से औंधे मुंह गिरी फसलें

श्रीगंगानगर.

इलाके में गुरुवार को जहां बूंदाबांदी ने भिगोया वहीं कुछ इलाकों में फसलें औंधे मुंह गिर गई। जिला मुख्यालय पर बुधवार शाम से शुरू हुआ रुक-रुक कर वर्षा का दौर देर रात तक जारी थी। इससे इलाके में सर्दी तेज हो गई। श्रीगंगानगर और इसके आसपास के इलाकों में भी बूंदाबांदी का समाचार है। गांव मिर्जेवाला और इसके आसपास के गांवों दौलतपुरा, संगतपुरा, मटीलीराठान, 11 क्यू, 2 के, 3 के, तीन सी छोटी में भी बरसात के सामचार है।

मिर्जेवाला संवाददाता से प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव में दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से मौसम सर्द हो गया वहीं तेज हवा चलने से फसलें औंधे मुंह गिरने लगी है। इससे किसानों की परेशानी बढ़ी है।
जिला मुख्यालय पर सुबह दिन की शुरुआत में सर्दी का असर तेज रहा। इससे घरों से निकले दूध और सब्जी विक्रेताओं को परेशानी हुई वहीं पार्कों में भ्रमण करने पहुंचे लोगों की संख्या भी अपेक्षाकृत कम रही।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो