श्री गंगानगर

गेहूं की फसल पर मौसम की मार

Weather hit on wheat crop….इस बार पर्याप्त सिंचाई पानी मिलने से किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी परन्तु मौसम की मार के चलते किसानों के अरमान धूमिल होते जा रहे हैं।

श्री गंगानगरApr 01, 2020 / 12:03 am

yogesh tiiwari

गेहूं की फसल पर मौसम की मार

10 सरकारी(श्रीगंगानगर). इस बार पर्याप्त सिंचाई पानी मिलने से किसानों को गेहूं की अच्छी पैदावार की उम्मीद थी परन्तु मौसम की मार के चलते किसानों के अरमान धूमिल होते जा रहे हैं। दिन-प्रतिदिन बिगड़ते मौसम से फसल में कीटों व रोगों का प्रकोप होने से किसानों की चिंता बढऩे लगी है। इसके अलावा इन दिनों लगातार बादलवाही व मौसम में नमी के चलते गेहूं के पौधों में जड़ गलन रोग शुरू हो गया है जिससे पौधे नष्ट हो रहे हैं। गेहूं की बालियों को सुंडियां भी नुकसान पहुंचा रही है। इन सुंडियों से अधिक नुकसान ज्यादा कच्ची बालियों को हो रहा है। किसानों का कहना है कि क्षेत्र में थोड़े-थोड़े अंतराल से बरसात होने के कारण जमीन में नमी रहने से पौधों की जड़ें गल रही है और पौधे नष्ट हो रहे हैं। कई खेतों में इस तरह की समस्या ज्यादा है। अगर शीघ्र ही मौसम साफ नहीं हुआ तो किसानों को नुकसान उठाना पड़ सकता है।

Home / Sri Ganganagar / गेहूं की फसल पर मौसम की मार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.