श्री गंगानगर

सादुलशहर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हुआ ट्रेन का जोरदार स्वागत

https://www.patrika.com/sriganganagar-news/

श्री गंगानगरFeb 13, 2019 / 02:37 pm

Rajaender pal nikka

सादुलशहर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हुआ ट्रेन का जोरदार स्वागत

-इन्तजार हुआ खत्म…और चल गई श्रीगंगानगर-सीकर त्रि-साप्ताहिक रेल
सादुलशहर. लम्बे समय से इन्तजार कर रहे रेल यात्रियों का इन्तजार उस समय खत्म हो गया जब श्रीगंगानगर-सीकर एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार रात्रि 22:23 बजे सादुलशहर पहुंची। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहर के नागरिकों ने ट्रेन चालक का माल्यार्पण कर जोरदार अभिनंदन किया।
स्टेशन अधीक्षक राजेन्द्र कुमार ने बताया कि रेल शुरू होने के पहले दिन मंगलवार को सादुलशहर से सीकर के लिए छः यात्री ट्रेन में सवार हुए व एक यात्री ऐलनाबाद के लिए सवार हुआ। शुक्रवार को ही रेल विभाग ने इस गाड़ी के समय में परिवर्तन किया था। यह गाड़ी संख्या 14715 प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को श्रीगंगानगर से रात्रि 22.00 बजे रवाना हुआ करेगी।
ततपश्चात रात्रि 22:23 बजे सादुलशहर तथा अगले दिन प्रातः 6 बजे सीकर पहुंचा करेगी। 13 फरवरी से यह गाड़ी संख्या 14716 सीकर से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार व रविवार रात्रि 23:10 बजे चलकर अगले दिन प्रातः 6:43 सादुलशहर और 7:20 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार जयपुर-रींगस मार्ग का कार्य पूरा होने के बाद इस रेल को नियमित कर जयपुर तक बढ़ाया जायेगा।
इस अवसर पर सेवा भारती संस्था द्वारा मीठे चावलों का प्रसाद वितरित किया गया व उपस्थित नागरिकों द्वारा लड्डू भी बांटे गए।

स्वागत करने वालों में व्यापार मण्डल अध्यक्ष ओम सरदारशहरिया व संदीप सिंगला, व्यापारी देवेन्द्र बजाज, सुरेन्द्र बंसल व नरेन्द्र पाण्डेय, स्वर्णकार मनमोहन सोनी, डिपो होल्डर गजानन्द शर्मा, राजीवलोचन शर्मा, विजय छाबड़ा, गौरव चुघ, योगेश गुप्ता, नीरज चलाना, समीर खान, चेतन शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Hindi News / Sri Ganganagar / सादुलशहर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर हुआ ट्रेन का जोरदार स्वागत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.