scriptश्रीगंगानगर में वकीलों ने ऐसा क्या किया जब सैशन जज ने बजाई तालियां | What did the lawyers do in Sriganganagar when the Sessions Judge rang | Patrika News

श्रीगंगानगर में वकीलों ने ऐसा क्या किया जब सैशन जज ने बजाई तालियां

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 23, 2019 09:53:47 pm

Submitted by:

surender ojha

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

What did the lawyers do in Sriganganagar when the Sessions Judge rang

श्रीगंगानगर में वकीलों ने ऐसा क्या किया जब सैशन जज ने बजाई तालियां

श्रीगंगानगर। क्रिकेट मैच में अधिवक्ताओ ने चौके और छक्के लगाकर जमकर खेल प्रतिभाओं को निखारा। यह देखकर जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेन्द्र सिंह ने जमकर तालियां बजाई। बार संघ की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज खालसा कॉलेज खेल मैदान पर जिला एवं सत्र ने किया। बुधवार को उद्घाटन कार्यक्रम में सैशन जज के अलावा एडीजे संख्या दो पलविन्द्र सिंह, एससीएसटी कोर्ट की स्पेशल जज संदीप कौर, पोक्सो मामलों की विशेष कोर्ट के स्पेशल जज सुनील रणवाह , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण गोदारा और बार संघ के अध्यक्ष जसवीर सिंह मिशन व उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र दहिया, मनिन्दर सिंह जाखड़, अमित श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। पहले मैच में राजेश ग्रेवाल क्लब ने महज 65 रन बनाए, जिसे विक्रम पूनियां क्लब ने महज दो विकेट खोकर लक्ष्य पूरा कर लिया। दूसरा मुकाबला कांटेदार रहा, रोहताश महेन्द्रा क्लब और किशोर स्वामी एकाएश के बीच अंतिम स्कोर रहा तो सुपर ओवर में निर्णय कराया गया। महेन्द्रा क्लब ने यह मुकाबला नौ रनों से जीता। इधर, मेहन्दी प्रतियोगिता में नीरू प्रथम, गगन चावला द्वितीय व अमनदीप कौर तृतीय रही। उधर, बार संघ सभागार में कैरम के सिंगल मुकाबलों में भूपेन्द्र खटौड़ ने संदीप को, पूर्ण घोड़ेला ने जयंत गर्ग को, विकास चुघ ने हिमांशु लीला को, गुरमेल सिंह ने रणजीत सिंह को और उर्मिला सोनी को चरणजीत कौर को हराया। शंतरज प्रतियोगिता में रणजीत सिंह ने हिमांशु को मात दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो