scriptइस बार देरी से बंटेगा खाद्य सुरक्षा योजना में सस्ता गेहूं | wheat in food security scheme to be distributed late | Patrika News

इस बार देरी से बंटेगा खाद्य सुरक्षा योजना में सस्ता गेहूं

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 23, 2018 08:15:18 pm

Submitted by:

vikas meel

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

demo pic

demo pic

-ट्रकों की हड़ताल के कारण नहीं हुआ उठाव

श्रीगंगानगर.

ट्रकों की हड़ताल के चलते इस बार खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित लगभग 30 हजार परिवारों को उपभोक्ता पखवाड़े में सस्ता गेहूं नहीं मिल पाएगा। गंगानगर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लिए केसरीसिंहपुर मंडी से 15 हजार क्विंटल गेहूं का उठाव किया जाना है। किराए में मतभेदों के चलते पूर्व में खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों के लिए समय पर गेहूं का उठाव नहीं किया गया। चार दिन से ट्रकों की हड़ताल के कारण केसरीसिंहपुर से गेहूं का उठाव नहीं हुआ है।

 

रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी राकेश सोनी ने बताया कि ट्रकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद ही केसरीसिंहपुर से गेहूं का उठाव हो पाएगा। गंगानगर क्षेत्र के लिए उपभोक्ता पखवाड़े की अवधि बढ़ाई जाएगी। उल्लेखनीय है कि 15 से 30 जुलाई उपभोक्ता पखवाड़ा की अवधि है। इस दौरान राशन डिपो पर खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित परिवारों को गेहूं का वितरण किया जाता है।

 

रोडवेज कर्मियों का धरना शुरू

– 25 से करेंगे हड़ताल

श्रीगंगानगर. राजस्थान रोडवेज कर्मचारियों के संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सेवारत और सेवानिवृत्त रोडवेज कर्मियों ने सोमवार को दो दिवसीय धरना शुरू किया। मुख्य आगार प्रबंधक कार्यालय के सामने धरना स्थल पर हुई सभा को कई कर्मचारी नेताओं ने सम्बोधित किया। संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारियों ने बताया कि 13 सूत्री मांगों को लेकर रोडवेज कर्मी आंदोलित हैं। रोडवेज कर्मियों ने 25 व 26 जुलाई को प्रांत व्यापी हड़ताल करने की घोषणा की है।

 

रोडवेज कर्मियों की मुख्य मांगों में नए बसों की खरीद, खाली पदों पर भर्ती, महंगाई भत्ते, बोनस एवं एक्सगे्रसिया, सेवानिवृत्त परिलाभ आदि शामिल हैं। सीएमडी के साथ जयपुर में कर्मचारियों की वार्ता विफल होने के बाद कर्मियों ने 24 जुलाई तक धरना जारी रखने की घोषणा की है। 25 और 26 जुलाई को रोडवेज कर्मी हड़ताल पर रहेंगे। सभा को मोहनलाल यादव जरनैल्सिंह, जगदीश बूरा, जसविन्द्र बुट्टर, मुख्त्यारसिंह सैनी, बीरबलराम माहर आदि ने सम्बोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो