scriptजब श्रीगंगानगर में एक हजार से अधिक बच्चों ने एक साथ सामूहिक प्रस्तुति दी तो दर्शक हो गए गदगद | When more than a thousand children in Sriganganagar collectively | Patrika News

जब श्रीगंगानगर में एक हजार से अधिक बच्चों ने एक साथ सामूहिक प्रस्तुति दी तो दर्शक हो गए गदगद

locationश्री गंगानगरPublished: Jan 27, 2019 02:19:05 pm

Submitted by:

surender ojha

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/
 

When more than a thousand children in Sriganganagar collectively

जब श्रीगंगानगर में एक हजार से अधिक बच्चों ने एक साथ सामूहिक प्रस्तुति दी तो दर्शक हो गए गदगद

श्रीगंगानगर। जिला मुख्यालय पर गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह महाराजा गंगासिंह स्टेडियम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मार्च पास्ट का निरीक्षण व सलामी ली।
मुख्य समारोह में आरएसी राजस्थान पुलिस, एनसीसी आमर्स, एनसीसी सीनियर छात्रा, एनसीसी जूनियर, विधार्थी पुलिस, कन्या महाविधालय की टुकड़ी हिन्दुस्तान स्काउट गाइड, राजकीय उच्च माध्यमिक मटका चौक तथा गुरू हरकिशन पब्लिक स्कूल की टुकडिय़ों ने भाग लिया।
मुख्य समारोह में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन नख्तदान बारहठ द्वारा महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया गया। विभिन्न शिक्षण संस्थाओं के एक हजार से अधिक विधार्थियों ने आकर्षक व्यायाम का प्रदर्शन किया। समारोह में उपस्थित स्वतंत्राता सैनानियों एवं वीरांगनाओं का शॉल ओढाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र, राजकीय सेवा में, शिक्षा व खेल के क्षेत्रमें उल्लेखनीय योगदान पर नागरिकों व विधार्थियों को पुरस्कृत किया गया। नागरिक सुरक्षा विभाग द्वारा किसी भी प्रकार की आपदा आने पर उससे कैसे बचना है, की जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में सेकर्ट हार्ट पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने बैण्ड का प्रदर्शन किया, टाईनी टोट्स स्कूल, गुड शेफर्ड स्कूल, जुबिन नर्सिंग कॉलेज, नोजगे पब्लिक स्कूल तथा सेकर्ट हार्ट पब्लिक स्कूल के विधार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मुख्य समारोह में विभिन्न विकास योजनाओं व आमजन में जागरूकता के लिये विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां निकाली गई।
झाकियां में वन विभाग, उद्यान, आयुर्वेद, चिकित्सा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, महिला बाल विकास, ग्रामीण विकास, नगरपरिषद, जिला अग्रणी ओबीसी बैंक, परिवहन विभाग, स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, जिला परियोजना समग्र शिक्षा, जवाहर नवोदय विधालय, सहकारी मतदाता जागरूकता के लिये आदर्श मतदान केन्द्र, राजस्थान कौशल आजीविका, कन्या महाविधालय, महाराजा गंगासिंह मेडिकल कॉलेज, पुलिस यातायात तथा जुबिन स्पास्टिक होम की ओर से भाग लिया गया।
आयोजित कार्यक्रम में दक्ष टुकडिय़ों में आरएसी ने प्रथम, अरबन होमगार्ड ने द्वितीय तथा एनसीसी जुनियर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
अदक्ष टुकडिय़ों में राजकीय कन्या महाविधालय ने प्रथम, हिन्दुस्तान स्काउट गाईड ने द्वितीय तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय मटका चौक की टुकडी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में नोजगे पब्लिक स्कूल ने प्रथम, सेकर्ट हार्ट कान्वेट स्कूल ने द्वितीय तथा टाईनी टोट्स स्कूल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार झांकियों में वन विभाग की झांकी ने प्रथम, यातायात पुलिस की झांकी ने दूसरा तथा जिला परियोजना समग्र शिक्षा को तीसरा स्थान मिला।
गांव 9 एच बड़ा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत संगतपुरा की सरपंच प्रवीण कौर, अध्यक्षता जसविन्द्र सिंह, विशिष्ट अतिथि जसवीर सिंह मल्ली, अर्शदीप, बलजीत, सिमरपाल तथा सुरजीत सिंह थे।
स्वागताध्यक्ष प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र कुमार सुथार थे तथा मंच संचालन ममता रानी व रविन्द्र सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा ध्वजारोहण द्वारा किया गया, तत्पश्चात् बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत व प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। अतिथियों द्वारा प्रतिभाशाली बच्चों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को पारितोषिक वितरण किया गया।
एन ब्लॉक इन्दिरा कॉलोनी स्थित पॉयनिअर इन्टरनेशनल स्कूल व अग्रवाल विद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में गणतन्त्र दिवस देशभक्ति गीतों के साथ बड़ी धूमधाम से हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद डॉ. बसन्त सिंगल तथा ओबीसी बैंक मैनेजर श्याम लाल गुप्ता थे।
प्रधानाध्यापिका कविता गुप्ता ने ध्वजारोहण किया गया। छात्रा पल्लवी व अलीशा ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया। इस मौके पर बच्चों ने देशभक्ति गीत सुनाए एवं देशभक्ति गीतों पर आधारित मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। विद्यालय द्वारा उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
मोहर सिंह चौक स्थित किड्स वैली कॉन्वेंट सैकेण्डरी स्कूल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि अरूण गोदारा ने ध्वजारोहण करके की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम में सबसे पहले कृतिका, वैशाली, निशा के द्वारा ’फिर भी दिल है हिन्दूस्तानी’ गाने पर प्रस्तुत दी गई। रमनदीप, वन्दना, पारूल, मनीषा, दिव्या, दिव्या शर्मा, राजप्रीत के द्वारा ’ देश रंगीला’ गाने पर प्रस्तुति दी।
कमलदीप, पूनम, वर्षा, प्रियंका, योगिता के द्वारा ’घूमर’ पर प्रस्तुति दी। परी, कुसुम बानो, सोनाक्षी, लक्ष्मी के द्वारा देशभक्ति गीत व कविताएं प्रस्तुत की। राधा, भूमिका, मुस्कान, सन्ना के द्वारा ’लोंग-इलायची’ गाने पर नृत्य प्रस्तुत किया। श्रुति, स्नेहिल,कनिका,मनीषा और दिलराज ने ’सुनो गोर से दुनियावालो’ गाने पर प्रस्तुति दीञ रेहान, अभिषेक के द्वारा पंजाबी गाने पर प्रस्तुति दी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो