श्री गंगानगर

पानी निकासी क्यों नहीं?

नगर परिषद की सफाई कर्मियों की टीम गंदे पानी की निकासी के लिए लगी हुई है, लेकिन इस गंभीर समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है।

श्री गंगानगरJan 19, 2018 / 09:03 am

pawan uppal

श्रीगंगानगर.
शहर में सीवरेज के गंदे पानी की निकासी के लिए नगर परिषद पिछले कई दिनों से लाख कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर रोजाना सीवरेज का पानी बिखर रहा है। यह समस्या परिषद प्रशासन के लिए सिरदर्द बन गई है। शहर में आदर्श पार्क रोड, धींगड़ा पार्क, पुरानी आबादी सब्जी मंडी, वार्ड नंबर 13, 14 और 15 में टी-प्वाइंट पर, बीएसएनएल रोड आदि स्थानों पर जगह-जगह सीवरेज का गंदा पानी नाले-नालियों से ओवरफ्लो होकर सड़कों पर आ रहा है।
 

VIdeo: सजी झांकियां, गूंजे भजन

 

नगर परिषद की सफाई कर्मियों की टीम गंदे पानी की निकासी के लिए लगी हुई है, लेकिन इस गंभीर समस्या का अभी तक निस्तारण नहीं हो पाया है। अब नगर परिषद आयुक्त ने कार्यवाहक अधिशासी अभियंता मंगत सेतिया, सहायक अभियंता सुखपाल कौर और स्वास्थ्य अधिकारी की अलग-अलग टीम बनाई है। ये टीमें जांच करेगी कि आखिरकार सीवरेज के पानी की निकासी क्यों नहीं हो रही है? शहर में सीवरेज के गंदे पानी की निकासी के लिए नगर परिषद पिछले कई दिनों से लाख कोशिश कर रही है, लेकिन इसके बावजूद सड़कों पर रोजाना सीवरेज का पानी बिखर रहा है।

पार्षद मिले आयुक्त से
नगर परिषद उप-सभापति अजय दावड़ा लक्की, पार्षद संजय बिश्नोई, हरविंद्र पांडे सहित कई पार्षदों ने नगर परिषद आयुक्त से मिलकर शहर में गंदे पानी की निकासी की माकूल व्यवस्था करवाने की मांग की थी। पार्षद बिश्नोई ने बुधवार को आयुक्त को शहर में नालों की सफाई सही तरीके से नहीं करवाने पर धरना लगाने की भी चेतावनी दी थी। इस पर आयुक्त ने पार्षदों से कहा था कि नालों की सफाई के लिए तीन टीमें बनाकर सफाई करवाई जाएगी। आयुक्त के इस आश्वासन पर पार्षदों ने धरना लगाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया।

नालों की सफाई करवाई जा रही है, इसके बावजूद पानी की निकासी पूरी तरह से नहीं हो रही है। ये समस्या क्यों आ रही है, इसके लिए तीन टीमें गठित की गई हैं। टीमें पानी निकासी नहीं होने के कारणों की जांच करेगी।
सुनीता चौधरी, आयुक्त, नगर परिषद, श्रीगंगानगर।

Hindi News / Sri Ganganagar / पानी निकासी क्यों नहीं?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.