ऑडिट पर होगा खुलासा, मौके पर निर्माण हुआ या नहीं
-18 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा सामाजिक अंकेक्षण
-महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मिड-डे मिल में हुए कार्यों की जिला स्तरीय टीम करेगी पड़ताल
श्री गंगानगर
Published: February 26, 2022 10:18:35 am
ऑडिट पर होगा खुलासा, मौके पर निर्माण हुआ या नहीं
-18 ग्राम पंचायतों में किया जाएगा सामाजिक अंकेक्षण
-महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मिड-डे मिल में हुए कार्यों की जिला स्तरीय टीम करेगी पड़ताल
श्रीगंगानगर. ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में महात्मा गांधी नरेगा योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मिड-डे मिल के अंतर्गत करवाए गए कार्यों का भौतिक सत्यापन सामाजिक अंकेक्षण में होगा। इससे यह पता चलेगा कि मौके पर कार्य हुए या नहीं। जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने इसके लिए अंकेक्षण दलों का गठन किया है। सामाजिक अंकेक्षण के लिए जिले की सभी पंचायत समितियों की दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है। अब ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर 3 से 9 मार्च तक ग्राम सभा में कार्यों का सामाजिक अंकेक्षण करने के बाद पढकऱ़ सुनवाया जाएगा।
इनकी होगी ऑडिट
सामाजिक अंकेक्षण मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व मिड-डे मिल योजना में हुए निर्माण कार्यों का वर्ष 2019-20 व 2020-21 की प्रथम व द्वितीय छह माही और वर्ष 21-22 में प्रथम छह माही में करवाए गए निर्माण व अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन कर सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि इसमें श्रम सामग्री में हुए व्यय का ब्यौरा भी आमजन को दिखाने के साथ प्रदर्शित किया जाएगा।
चार दिन तक ऑडिट,फिर ग्राम सभा
अंकेक्षण कार्यक्रम में चार दिन तक अंकेक्षण दल जिला प्रभारी के साथ ग्राम पंचायत क्षेत्रों में हुए कार्यों का भौतिक एवं अभिलेखों के अनुसार विस्तृत निरीक्षण करेगा। इसके बाद पांचवें दिन ग्राम सभाओं में आमजन के समक्ष पढ़ कर सुनवाया जाएगा। सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम में समस्त विकास अधिकारियों को इसका व्यापक प्रचार-प्रसार करने के साथ मॉनिटरिंग भी करनी होगी। प्रत्येक ब्लॉक पर जिला प्रभारी अधिकारी एवं दल के तकनीकी सहयोग के लिए कनिष्ठ तकनीकी सहायक को लगाया गया है।
----------
इन ग्राम पंचायतों का चयन
जिले की हर पंचायत समिति की दो-दो ग्राम पंचायतों का चयन भौतिक सत्यापन के लिए राज्य स्तर से किया गया है। इसमें पंचायत समिति श्रीगंगानगर की ग्राम पंचायत 11 एलएनपी व 12 एलएनपी,पदमपुर में एक पीएस व 11 ईईए,रायसिंहनगर में श्यामगढ़ व 11 टीके,अनूपगढ़ में 12 ए बी व 12 जीबी,घड़साना में तीन एसटीआर व 1एपएल केसी,सूरतगढ़ में दो ए पी व दो एसडी,श्रीकरणपुर में 61 एफ व 10 ओ,सादुलशहर में अलीपुरा व करड़वाला,श्रीबिजयनगर में 10 एएस व 12 जीबी सहित जिले की 18 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है।
----- कोरम पूरा नहीं तो कार्यवाही
ग्राम सभा में 10 प्रतिशत कोरम पूरा नहीं मिलना,वॉल पेंटिंग का ना मिलना या वीडियोग्राफी का कार्य ना होने की सूरत में निरीक्षण के दौरान सामाजिक अंकेक्षण कार्यक्रम के दौरान अनियमिताएं पाई जाती है तो संबंधित ग्राम पंचायत के कार्मिक के खिलाफ लापरवाही व अनियमितताएं का दोषी मानते हुए सख्त कार्यवाही की जाएगी।
--------
ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना व मिड-डे मिल योजना में हुए निर्माण कार्यों का वर्ष 2019-20 व 2020-21 की प्रथम व द्वितीय छह माही और वर्ष 21-22 में प्रथम छह माही में करवाए गए निर्माण व अन्य कार्यों का भौतिक सत्यापन कर सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इसके लिए जिले की 18 ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है और इनमें तीन से नौ मार्च तक टीम अंकेक्षण करेगी।
मुहम्मद जुनैद,मुख्य कार्यकारी अधिकारी,जिला परिषद,श्रीगंगानगर।

ऑडिट पर होगा खुलासा, मौके पर निर्माण हुआ या नहीं
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
