scriptचिकित्सकों ने किया अन्यत्र रैफर, नर्सिंग कर्मियों ने एंबुलेंस में करवाया प्रसव | woman given birth to a child in ambulance | Patrika News

चिकित्सकों ने किया अन्यत्र रैफर, नर्सिंग कर्मियों ने एंबुलेंस में करवाया प्रसव

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 17, 2018 08:03:16 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

hospital

चिकित्सकों ने किया अन्यत्र रैफर, नर्सिंग कर्मियों ने एंबुलेंस में करवाया प्रसव

-जुड़वा बच्चों का हुआ जन्म, जच्चा और बच्चा स्वस्थ

अनूपगढ़.

ेेकस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के लिए आई एक प्रसूता को खून की कमी तथा प्रसव में स्थिति गंभीर होने की आशंका देखते हुए जहां चिकित्सकों ने अन्यत्र रैफर कर दिया वहीं नर्सिंग स्टाफ ने आपातकालीन व्यवस्था करते हुए १०८ एंबुलेंस में श्रीगंगानगर ले जाते समय उसका प्रसव करवा दिया। श्रीगंगानगर ले जाते समय पदमपुर के निकट महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया।

नर्सिंगकर्मी कर्मियों ने सजगता तथा सूझबूझ से महिला का सामान्य प्रसव करवाया। मीणा देवी पत्नी रणजीत ङ्क्षसह को प्रसव पीडा होने पर परिजन स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए। जांच के बाद मीणा देवी की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे श्रीगंगानगर रैफर कर दिया गया। 108 के पायलट बूटा ङ्क्षसह ने बताया कि रास्ते में प्रसव पीड़ा अधिक होने पर महिला का रास्ते में प्रसव करवाना पड़ा। उन्होने बताया कि प्रसव के बाद जच्चा और बच्चा स्वस्थ है। उन्हे श्रीगंगानगर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो