scriptमहिला सुपरवाईजर को किया कार्य मुक्त,जयपुर में उपस्थिति दर्ज करवाने के दिए निर्देश | Woman supervisor releaved, ordered to give attendence at Jaipur | Patrika News

महिला सुपरवाईजर को किया कार्य मुक्त,जयपुर में उपस्थिति दर्ज करवाने के दिए निर्देश

locationश्री गंगानगरPublished: Jul 07, 2019 03:14:08 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

सादुलशहर.

Woman supervisor

महिला सुपरवाईजर को किया कार्य मुक्त,जयपुर में उपस्थिति दर्ज करवाने के दिए निर्देश

-जयपुर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में 5 जुलाई 2019 को मध्याह्न पश्चात कार्य मुक्त कर अपनी उपस्थिति जयपुर में देने के निर्देश दिए हैं

खण्ड क्षेत्र के बनवाली सैक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका व आशा सहयोगिनों से बिल आदि पास करने की एवज में महिला सुपरवाईजर द्वारा कमीशन मांगने के प्रकरण में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास श्रीगंगानगर ने महिला सुरपवाईजर चन्दों देवी को कार्य मुक्त कर आगामी उपस्थिति निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं जयपुर में दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
उपनिदेशक विजय कुमार ने निर्देशों में लिखा है कि बाल विकास परियोजना अधिकारी सादुलशहर में कार्यरत्त महिला पर्यवेक्षक चन्दों देवी के खिलाफ विभागीय कार्य के प्रति शिकायतें प्राप्त होने तथा भ्रष्टाचार की ऑडियो वायरल होने व न्यूज चैनल पर चन्दों देवी के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें प्रसारण होने के कारण उपनिदेशक प्रशासन (वि.खा.गा.) समेकित विकास सेवाएं जयपुर द्वारा दिए गए निर्देशों की पालना में 5 जुलाई 2019 को मध्याह्न पश्चात कार्य मुक्त कर अपनी उपस्थिति जयपुर में देने के निर्देश दिए हैं।
-निष्पक्ष जांच की मांग का सौंपा ज्ञापन :

दूसरी ओर महिला एवं बाल विकास परियोजना कार्यालय के अधीन संचालित ग्रामीण इलाके के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं, आशा सहयोगिनों व राष्ट्रीय महिला सुरक्षा मंच की राष्ट्रीय महासचिव मन्जू चौधरी के नेतृत्व में जिला कलक्टर के नाम एसडीएम यशपाल आहुजा को सौंपा। जिसमें प्रकरण की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की गई है तथा सुपरवाईजर पर लगाए गए आरोपों को निराधार बताया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो