scriptयातायात व्यवस्था बदहाल, लोग हो रहे परेशान | Worst condition of treffic in Anupgarh | Patrika News

यातायात व्यवस्था बदहाल, लोग हो रहे परेशान

locationश्री गंगानगरPublished: Nov 20, 2018 06:21:24 pm

Submitted by:

jainarayan purohit

https://www.patrika.com/sri-ganganagar-news/

Treffic

यातायात व्यवस्था बदहाल, लोग हो रहे परेशान

श्रीबिजयनगर.

कस्बे में यातायात व्यवस्था बदहाल है। गौरव पथ पर डिवाइडर बनाकर व्यवस्था में सुधार का प्रयास किया गया लेकिन यातायात की व्यवस्था सुचारू नहीं होने से हालात बद से बदतर हो गए हैं। आलम यह है कि सडक़ के एक तरफ तो लोग जीप, ट्रैक्टर, ट्रॉली और अन्य वाहन खड़े कर देते हैं, ऐसे में डिवाइडर के एक तरफ ही वाहन चल पाते हैं। ऐसे में वन वे यातायात लोगों के लिए परेशानी का कारण बना हुआ है।

राजकीय विद्यालय से चिकित्सालय तक हाल बेहाल
ज्यादा खराब स्थिति राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय से राजकीय चिकित्सालय के बीच है। यहां डिवाइडर के एक तरफ तो पूरी तरह से वाहनों के जमावड़ा ही रहता है। ऐसे में सडक़ पर निकलने वाले लोगों को परेशानी होती है। उस समय स्थिति ज्यादा खराब हो जाती है जब विद्यालयों में छुट्टी होती है। इस दौरान सडक़ों पर विद्यार्थियों के वाहनों से परेशानी बढ़ जाती है।
करवाएंगे निराकरण
इस बारे में थानाधिकारी फूल चंद शर्मा का कहना है कि यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए प्रयास किया जाता है, फिर भी यदि कस्बे में जाम के हालात की समस्या है तो इसे दूर किया जाएगा ।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो