scriptतुम इतना जो मुस्करा रहे हो, क्या गम है छुपा रहे हो | You smile so much, What are you hiding | Patrika News

तुम इतना जो मुस्करा रहे हो, क्या गम है छुपा रहे हो

locationश्री गंगानगरPublished: Oct 10, 2018 09:44:23 pm

Submitted by:

Rajaender pal nikka

https://www.patrika.com/rajasthan-news/

National art temple

तुम इतना जो मुस्करा रहे हो, क्या गम है छुपा रहे हो

गजल सम्राट जगजीत सिंह की सातवीं पुण्य तिथि पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

श्रीगंगानगर। तुम इतना जो मुस्करा रहे हो, क्या गम है छुपा रहे हो… गजल के सुर जैसे छेड़ा तो पूरे सभागार में श्रोता तालियां बजाने को मजबूर हो गए। इसके बाद ये दौलत भी ले लो ये शोहरत भी ले लो.. गजल से कार्यक्रम का आगाज जब गजल गायक सुरेश गहलोत ने शुरू किया तो वाह वाही खूब मिली।
यह मौका था बुधवार को राष्ट्रीय कला मंदिर और राजस्थान संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त रूप से यहां चौधरी रामजस कला सदन में गजल सम्राट पदमश्री जगजीत सिंह की सातवीं पुण्य तिथि पर आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम का। इस कार्यक्रम में दंपती लता और सुरेश गहलोत ने प्यार का पहला खत…, होठों से छू लो तुम…, तुमको देखा तो यह ख्याल आया.., चिट्ठी ना कोई संदेश.., होश वालों का खबर.., तुमको देखा तो यह ख्याल आया.., से श्रोताओं को जगजीत सिंह की याद दिलाई।
राष्ट्रीय कला मंदिर के अध्यक्ष निर्मल जैन ने बताया कि कार्यक्रम में पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख दलजीत सिंह, मेंदान्ता हॉस्पिटल श्रीगंगानगर के चैयरमैन डा.सोहनलाल सिहाग, जैन इंस्टीटयूट ऑफ नर्सिग के डायरेक्टर विकास जैन अतिथि के रूप में शामिल हुए।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो