श्री गंगानगरPublished: Sep 20, 2023 02:21:44 pm
surender ojha
राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने राज्य सरकार से पूछा कि क्यों न एक करोड़ चिरंजीवी कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन के गारंटी कार्ड देने के आदेश को निरस्त कर दिया जाए। कोर्ट में अब इस मामले पर 5 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
श्रीगंगानगर. राजस्थान हाईकोर्ट जोधपुर ने राज्य सरकार से पूछा कि क्यों न एक करोड़ चिरंजीवी कार्ड धारक परिवारों की महिला मुखिया को स्मार्टफोन के गारंटी कार्ड देने के आदेश को निरस्त कर दिया जाए। कोर्ट में अब इस मामले पर 5 अक्टूबर को सुनवाई होगी। जज विजय बिश्नोई व जज योगेंद्र कुमार पुरोहित की खंडपीठ ने अधिवक्ता मुदित नागपाल की याचिका पर यह आदेश दिया। युवा अधिवक्ता नागपाल श्रीगंगानगर के एल ब्लॉक निवासी अरोड़वंश ट्रस्ट समाज के पूर्व अध्यक्ष और छात्र नेता रहे अजय नागपाल सोनू के बेटे हैं।