scriptVideo : युवा करें राजनीति का शुद्धिकरण | youth should clean politics | Patrika News

Video : युवा करें राजनीति का शुद्धिकरण

locationश्री गंगानगरPublished: May 10, 2018 09:48:02 pm

Submitted by:

vikas meel

-पत्रिका चेंजमेकर अभियान में बोले अधिवक्ता

patrika campaign meeting

patrika campaign meeting

-पत्रिका चेंजमेकर अभियान में बोले अधिवक्ता

रायसिंहनगर.

राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत बार संघ कार्यालय में शुक्रवार को संगोष्ठी हुई। अधिवक्ताओं ने वर्तमान राजनीतिक व्यवस्था पर मंथन किया तथा राजनीतिक व्यवस्था की गुणवत्ता में गिरावट पर विचार विमर्श हुआ। अधिवक्ताओं ने स्वच्छ राजनीतिक व्यवस्था का आधार युवाओं को बताया।

 

अधिवक्ता उमेशकांत सोनी ने संगोष्ठी की अध्यक्षता की। उन्होंने कहा कि मतदान के माध्यम से देश को बदलने के लिए निडर, फौलादी, अगुवा नेतृत्व की जरुरत है। उन्होंने कहा कि पैसे और शराब के बल पर चुनाव जीतना स्वच्छ राजनीति पर कलंक है। राजनीति को जातिवाद से दूर रखकर स्वच्छ राजनीतिक व्यवस्था को अपनाया जा सकता है।

 

अधिवक्ता वेदप्रकाश ठंडी ने कहा कि पत्रिका चेंजमेकर व स्वच्छ राजनीति मिशन में शामिल होकर मौलिक विचारधारा के लोगों को आगे आना चाहिए तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। संगोष्ठी को बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने भी संबोधित किया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो