राज्य

बागपत नाव हादसे के बाद का हाल देख सिहर उठेंगे आप, देखें तस्वीरें

10 Photos
Published: September 14, 2017 12:06:09 pm
1/10
गुरुवार की सुबह भी तकरीबन 6:30 बजे 60 के करीब महिला और पुरुष यमुना पार करके हरियाणा जाने के लिए नाव में सवार हुए थे कि थोड़ी दूर चलने के बाद ही अचानक नाव डगमगाकर यमुना में पलट गई।
2/10
बताया जा रहा है कि नाव में सवार लगभग 20 लोग तो तैरकर बाहर निकल आए जबकि अन्य यमुना नदी में ही समा गए।
3/10
ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक 24 से अधिक लोगों के शव बरामद हो चुके हैं,अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है।
4/10
मौके पर हरियाणा व यूपी की सीमा पर रहने वाले काफी लोगों की भीड़ है। स्वास्थ विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गयी है। यमुना में जनपद के अभी तक 6 से अधिक गोताखोर पहुंचे है।
5/10
उधर घटना के कई घंटे बाद भी जब अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे तो गुस्साए लोगों ने दिल्ली सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया। फिलहाल यमुना नदी में गोताखोर ग्रामीण खोज बीनकर रहे हैं।
6/10
एसडीआरएफ की टीम भी मेरठ से घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। हालांकि अभी डीएम और कोई भी जनप्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है।
7/10
बताया जा रहा है कि नाव का कोई लाइसेंस नहीं थ। ग्रामीण खुद ही इस नाव का संचालन कर रहे थे।
8/10
9/10
10/10
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.