script11604 नए मतदाता पहली बार चुनाव में करेंगे मतदान | 11604 new voters will vote in the elections for the first time | Patrika News
बालाघाट

11604 नए मतदाता पहली बार चुनाव में करेंगे मतदान

चुनाव में महिला मतदाताओं की भूमिका रहेगी महत्वपूर्ण1871270 मतदाता करेंगे 2321 मतदान केन्द्रों में मताधिकार का उपयोग

बालाघाटMar 17, 2024 / 10:32 pm

Bhaneshwar sakure

new-voters

new-voters


बालाघाट. लोकसभा चुनाव का बिगुल बज गया है। चुनाव को लेकर आचार संहिता भी लागू हो गई है। इस बार बालाघाट जिले से 11604 नए मतदाता पहली बार मतदान करेंगे। बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट के 8 विधानसभा क्षेत्रों के 1871270 मतदाता 2321 मतदान केन्द्रों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी नए, महिला मतदाता निर्णायक की भूमिका में रहेंगे।
जानकारी के अनुसार लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट-सिवनी के अंतर्गत 8 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इसमें बालाघाट की 6 और सिवनी जिले की बरघाट व सिवनी विधानसभा है। इस तरह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बालाघाट-सिवनी में कुल मतदाता 1871270 है। जिसमें 929434 पुरुष, 941821 महिला और 15 थर्ड जेंडर मतदाता शामिल है। वहीं पूरे संसदीय क्षेत्र में 2037 सर्विस वोटर, 15402 दिव्यांग और 6112 बुजुर्ग मतदाता शामिल है। उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के लिए 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी। 27 मार्च तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे। 28 मार्च को प्राप्त नामांकन पत्रों की स्कूटनी होगी। चुनाव नहीं लडऩे वाले उम्मीदवार 30 मार्च तक अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। वहीं 19 अप्रेल को मतदान होगा। जबकि 4 जून को मतगणना होगी।
महिला मतदाता होंगी निर्णायक
लोकसभा चुनाव में महिला वोटर निर्णायक की भूमिका में रहेगी। संसदीय सीट के आठों विधानसभा क्षेत्रों में महिला मतदाताओं की संख्या पुरुषों से अधिक है। जानकारी के अनुसार आठों विधानसभा क्षेत्र में 941821 महिला और 929434 पुरुष मतदाता हैं। इस लिहाज से विधानसभा चुनाव की तरह ही लोकसभा चुनाव में भी महिला मतदाताओं का वोट निर्णायक रहेगा।
सिवनी विस में अधिक तो कटंगी में कम है मतदाता
बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट के सिवनी विधानसभा क्षेत्र में सबसे अधिक मतदाता हैं। इस सीट पर 275487 मतदाता है। जिसमें 138374 पुरुष व 137106 महिला मतदाता शामिल है। इसी तरह बालाघाट जिले के कटंगी विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम 203139 मतदाता है। जिसमें 100959 पुरुष और 102179 महिला मतदाता शामिल है।
दिव्यांग, बुजुर्ग मतदाताओं को मिलेगी सुविधा
लोकसभा चुनाव में भी दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को मतदान के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाएगी। संसदीय क्षेत्र में 85 से 120 आयु के 6112 मतदाता हैं। इसी तरह 15402 दिव्यांग मतदाता भी चुनावी प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे। इसी तरह 2037 सर्विस वोटर भी शामिल है। इन सभी मतदाताओं को सुविधा केन्द्र पर मतदान की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
जिले के 311 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2321 मतदान केन्द्रों में से 311 मतदान केन्द्रों को अतिसंवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है। ये 311 मतदान केन्द्र बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र के हैं। जिसमें बैहर विधानसभा क्षेत्र में 172, लांजी में 82 और परसवाड़ा के 57 मतदान केन्द्र शामिल है। इसी तरह 423 मतदान केन्द्रों को राजनीतिक रुप से संवेदनशील चिन्हित किया गया है। जिसमें बैहर में 25, लांजी में 24, परसवाड़ा में 69, बालाघाट में 74, वारासिवनी में 64, कटंगी में 41, बरघाट में 55 और सिवनी विधानसभा क्षेत्र के 71 मतदान केन्द्र शामिल है। इसके अलावा 1593 केन्द्रों को सामान्य श्रेणी में रखा गया है। जानकारी के अनुसार बैहर विधानसभा क्षेत्र में 321, लांजी में 294, परसवाड़ा में 298, बालाघाट में 276, वारासिवनी में 237, कटंगी में 249, बरघाट में 310 और सिवनी में 336 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।

Home / Balaghat / 11604 नए मतदाता पहली बार चुनाव में करेंगे मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो