scriptJaya Movie: जया के प्रीमियर पर फिल्मी सितारों का लगा जमघट, देखने वालों की आंखें हुईं नम, जानें रिलीज डेट | Jaya Movie: Film stars gathered at the premiere of Jaya know the release date | Patrika News
भोजपुरी

Jaya Movie: जया के प्रीमियर पर फिल्मी सितारों का लगा जमघट, देखने वालों की आंखें हुईं नम, जानें रिलीज डेट

Jaya Movie: भोजपुरिया फैंस के लिए बड़ी ख़ुशख़बरी! जी हाँ साल 2024 की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म जया बड़े पर्दे पर रिलीज के लिए तैयार है।

मुंबईAug 01, 2024 / 08:21 pm

Saurabh Mall

Jaya Movie

Jaya Movie

Jaya Movie: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फ़िल्म निर्माता व वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स के एमडी रत्नाकर कुमार हमेशा लीक से हटकर फ़िल्म का निर्माण करते हैं, जो कि भोजपुरी फिल्म जगत को नई दिशा देने के साथ ही साथ समाज को जागरूक करने का भी काम करती है। इस कड़ी में रत्नाकर कुमार ने बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म ‘जया’ का निर्माण करके नया इतिहास रच दिया है। भोजपुरी इंडस्ट्री की बहुचर्चित भोजपुरी फिल्म जया के प्रीमियर पर फिल्मी सितारों का लगा जमघट। इस फिल्म को देखने के बाद हर किसी की आंख नम हो गई है।
फिल्म की कहानी दिल को छू लेने वाली है जिसकी प्रशंसा पूरी इंडस्ट्री कर रही है। फ़िल्म देखने के बाद हर किसी ने फ़िल्म की काफी सराहना की और भोजपुरी की रूटीन फिल्मों से अलग हटकर फ़िल्म बनाने के लिए प्रोड्यूसर रत्नाकर कुमार की सभी ने भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें ढ़ेरों बधाईयां दी। फ़िल्म को मिली अच्छी प्रतिक्रिया पर रत्नाकर कुमार ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सबको धन्यवाद दिया।

जया कल होगी रिलीज

जया 2 अगस्त को सम्पूर्ण भारत मे एक साथ रिलीज होने जा रही है। वही इसका प्रीमियर 1 अगस्त को पटना और 3 अगस्त को वाराणसी में किया जाएगा। इस फिल्म में दया शंकर पांडे और माही श्रीवास्तव की एक्टिंग की सभी ने दिल खोलकर तारीफ की है। फ़िल्म का प्रीमियर मुंबई के अंधेरी स्थित के फन रिपब्लिक सिनेमा हॉल में किया गया है। इस मौके भोजपुरी, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता, अभिनेत्री, निर्माता, निर्देशक सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। वही प्रीमियर पर नेताओं की एक लंबी चौड़ी लिस्ट भी है जो इस प्रीमियर का हिस्सा बने।
इस मौके पर अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि ये जया बहुत ही अलग और लीग से हटकर फिल्म बनी है। जिसके लिए मैं निर्माता रत्नाकर कुमार को धन्यवाद देने चाहूंगी कि उन्होंने जया जैसे इननेसेटिव लिया।

फिल्म के निर्माता रत्नाकर कुमार ने दी अहम जानकारी

]निर्माता रत्नाकर कुमार ने कहा कि हम जया को सिंगल थियेटर के अलावा मल्टीपेलेक्स सिनेमाघरों में भी रिलीज कर रहे हैं। वही उन्होंने अक्षरा सिंह के साथ महिला प्रधान फ़िल्म अक्षरा के बारे में बात की और अक्षरा के साथ अपनी आने वाली फ़िल्म जानू आई लव यू के बारे में कुक जानकारी साझा की और निर्माता ने आगे कहा कि वे अक्षरा सिंह के साथ एक और फिल्म बनाने जा रहे हैं।
बता दें कुछ समय पहले ही इस फ़िल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था। जिसे दर्शकों की भरपूर वाहवाही मिली थी। अब प्रीमियर में भी जया को बेस्ट रिस्पांस मिला है। इस फिल्म में अभिनेत्री माही श्रीवास्तव और बॉलीवुड अभिनेता दया शंकर पांडे पिता और पुत्री भूमिका में हैं। फिल्म में दर्शकों को एक अलग और मन झंझोड़कर रख देने वाली कहानी देखने को मिली है। फिल्म के पीआरओ ब्रजेश मेहर और रामचंद्र यादव हैं।
वर्ल्डवाइड चैनल और जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत फिल्म जया माही श्रीवास्तव, दया शंकर पांडे, सुकेश आनंद, मनु कृष्णा, महेश आचार्य, धर्मेंद्र सिंह, राव रणविजय, ओमी कश्यप, रंभा साहनी, सोनाली मिश्रा, जुबेर शाह, योगेश पांडे, सोनू कुमार, निरंजन चौबे, अनामिका राय, नीरज कुमार सिंह, अनिता तिवारी, राम बिलास सिंह, सरिता सिंह, उत्पल सिंह, अभिषेक सिंह हैं।

Hindi News/ Entertainment / Bhojpuri / Jaya Movie: जया के प्रीमियर पर फिल्मी सितारों का लगा जमघट, देखने वालों की आंखें हुईं नम, जानें रिलीज डेट

ट्रेंडिंग वीडियो